5 भविष्य की बेहतरीन टेक्नोलॉजी ( top 5 future technology)

5-future-technology-in-hindi

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आपका Tech Chauraha ब्लॉग पर । दोस्तो विज्ञान और तकनीकी ने बहुत तरक्की कर ली है , और जिस हिसाब से हमारे आसपास की चीजें बदल रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले समय मे कैसा भविष्य होगा हमारे पास  है । एक समय था जब हमको अगर किसी को message देना होता था तो सिर्फ डाकिये का ही सहारा था हमारे पास और आज का समय है जब हम अपने मोबाइल से ही घर बैठे बैठे पूरी दुनिया मे किसी को भी message , voice call या video call भी कर सकते है। आज हम सभी उन चीजों का प्रयोग कर रहे है जिनके बारे मे आज से लगभग 20 saal पहले कल्पना करना भी असंभव सा लगता था । internet और technology मे  लगातार विकास की ही देन है जिससे की हम दैनिक जीवन मे होने वाले कई जटिल कामो मे इतनी आसानी से कर पाते है । आने वाले समय मे काफी चिजे बदलने वाली है या नयी आने वाली है उन्ही मे से टॉप 5 भविष्य की टेक्नोलॉजी ( top 5 future technology in hindi )के बारे मे आज हम बात करेंगे । तो  चलिये देखते है वो क्या कुछ चीजे है जो भविष्य मे आने वाली है-  

1. Store dot battery : दोस्तो आज के समय मे हम सभी smartphones, bluetooth earplugs और bluetooth headphones का use तो करते ही है, हम सभी को लगभग एक समस्या तो जरूर ही होती है कभी न कभी , और वो है हमारे electronic device की battery जल्दी खत्म हो जाना । इस समस्या को खत्म करने के लिए स्टोर डॉट नाम की एक कंपनी ने एक प्रोटोटाइप बनाकर तैयार किया है , जो सुपरफास्ट चार्जिंग बैटरी है। यह सिर्फ 30 सेकंड में ही पूरी तरह से charge हो जाती है और इसके साथ ही इसका बैकअप टाइम भी लगभग 5 hours का है । इस बैटरी की कॉस्ट भी अधिक नहीं है , अर्थात कम दाम मे खरीदी जा सकती है | कंपनी का ऐसा दावा है की इस बैटरी के आते ही लोगों की मोबाइल चार्जिंग की समस्या तो जैसे बिल्कुल दूरी हो जाएगी | 

2. Jetpack : जब हम सभी छोटे थे यानि की बचपन मे तब सोचा करते थे की क्या हम भी इन पंछियों की तरह ही खुले आकाश मे उड़ सकते है । उस समय तक तो ये संभव नहीं था पर आज के समय मे एक कंपनी ने ऐसा ही डिवाइस बनाया है जिसको हम पीठ पर बांधकर स्टार्ट करने पर वह आसमां में काफी ऊपर तक आसानी से जा सकता है और इसके साथ ही हम अपनी मूवमेंट को भी कंट्रोल कर सकते है | इस जेट पैक डिवाइस में हाइड्रोजन परा ऑक्साइड(Hydrogen Para Oxide) फ्यूल भरा हुआ होता है जो आदमी को 75 मी प्रति घंटे की रफ्तार से 250 फुट तक आसमान में ऊपर ले जा सकता है।

3. Holographic smart phone : आप सभी लोग को 3D इमेज के बारे में तो जानते ही होंगे , और आपने कभी न कभी 3D मूवी भी जरूर ही देखी होगी । आने वाले भविष्य मे ठीक ऐसे ही holographic smartphones आने लगेगे जिनमे 3D कैमरा लगा होगा , जो हमेशा पिक्चर को सभी डायरेक्शन से दिखा सकते होंगे | इसमें फ्रंट कैमरा मूवेबल होगा, और जैसे जैसे हम अपनी आंखों से इसकी तरफ देखते हैं यह उसी डायरेक्शन में move होता जाएगा । 

4.Aerofex : एक हॉलीवुड मूवी स्टार वॉर्स में आपने एक स्पीडर बाइक देखी होगी | आने वाले समय मे ठीक ऐसी ही bike होंगी जिसमें 240 हॉर्स पावर का इंजन और दो रोटर मोटर लगी होंगी जो जमीन से 15 फीट ऊपर हवा में उड़ कर चल सकेंगी और इसमें किसी तरीके के कोई पहिए नहीं होंगे | हैं न कमाल की technology ।

5. High Power  Wireless Charger : मार्केट में अब तो काफी सारी कंपनी वायरलेस चार्जर बना रही है, और लोग इनको काफी पसंद भी कर रहे हैं | लेकिन आप कैसे चार्ज करते हैं, हम अपने फोन को चार्जिंग पैड के ऊपर रखते  जिससे वह धीरे धीरे स्लो स्पीड से चार्ज होने लगता है, लेकिन एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की एक टीम ने ऐसा चार्जर बनाया है जिससे हम बिना पैड रखे 15 फीट की दूरी से ही हाई पावर के साथ बैटरी चार्ज कर सकते हैं | इस डिवाइस में इतनी पावर है कि 15 फुट की दूरी से भी कम से कम 30 फोन आसानी चार्ज कर सकता है| लैपटॉप को भी चार्ज कर सकता है इस डिवाइस का नाम है   Dipole Coil Resonant System जो एक स्ट्रांग मैग्नेटिक फील्ड बनाता है अब तो बस देखना यह है कि भारत में यह कब कब तक आएगा और इसके बाद तो जैसे मोबाइल चार्जिंग कि लोगों की समस्या बिल्कुल खत्म ही हो जाएगी |

उम्मीद करता हूं आप लोगों को यह article पसंद आया होगा , आप अपने विचार नीचे comment box मे share कर सकते है । आप इस artie को अपने दोस्तो के साथ share भी कर सकते है , धन्यवाद



Leave a reply