By : techchauraha
Saturday, 3:15 PM, Jul 31, 2021
Published in : How to do
Apple के प्रॉडक्ट्स की खूबियां लाजवाब होती हैं। अगर आप एपल प्रोडक्टस का यूज करते है तो कभी न कभी प्रोडक्ट डैमेज हो जाने पर आपको apple care जाना पड़ा होगा और हो सकता है वह जाने पर आपको पता चला हो की आपकी iphone warranty , Apple charger warranty या macbook warranty या किसी अन्य एपल प्रोडक्ट की वारंटी खत्म हो चुकी है यानि आपके एपल प्रोडक्ट का warranty period over हो चुका है । ऐसे मे आपके दिमाग मे ये बात जरूर आई होगी की हम अपने एपल प्रोडक्ट का वारंटी स्टेटस कैसे चेक करें ? Apple warranty status in hindi .
अनुक्रम( Table of Content )
नमस्कार दोस्तो , इस आर्टिकल मे आप सबका स्वागत है । आज हम बात करेंगे की अगर आपके किसी एपल प्रोडक्ट की apple warranty status कैसे चेक करें । सबसे पहले मैंने बता देता हूँ की जब भी आप ऐपल का कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको अन्य कंपनियो की तरह ही एपल भी अपने प्रोडक्टस पर एक साल की वारंटी देता है जिसको Apple Limited Warranty कहते है । इस एक साल की warranty के तहत आपको hardware materials के defects और अगर एपल के कारीगरों की साइड से कोई गलती होती है तो इसका कवर दिया जाता है । ध्यान रहे की AppleCare वारंटी में एक क्लॉज में कहा गया है कि वारंटी "दुर्घटना, दुरुपयोग, आग, लिक्विड संपर्क, भूकंप या अन्य बाहरी कारणों से होने वाली क्षति" को कवर नहीं करती है।
अपने एपल प्रोडक्टस की वारंटी चेक करने के लिए आगे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें -
दोस्तो एपल की ओफिसियल वैबसाइट पर , ऊपर बताए गए steps को follow करके आप आसानी से अपने एपल डिवाइस का वारंटी स्टेटस चेक कर पाएंगे । आशा करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और जान पाये होंगे की एपल डिवाइस की वारंटी कैसे चेक करें?
अगर आपका कोई सुझाव या feedback हो तो हमे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस आर्टिकल को शेयर भी करें , धन्यवाद !
यह भी पढे -
Leave a reply