By : techchauraha
Tuesday, 5:50 PM, Jun 29, 2021
Published in : Technology
दोस्तो स्वागत है आपका techchauraha ब्लॉग पर । आज के टाइम मे हम सभी को कभी न कभी हिन्दी मे content टाइप करने की जरूरत जरूर पड़ी होगी । कई लोगो को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा होगा जैसे की कोई software या plugin online रहकर browser पर type तो करने देते है पर जब हमे offline notepad या ms word जैसे text editing applications पर हिन्दी मे type करना होता है तो ये काम नहीं करते है । कुछ लोग google translate का भी use करते है जो content को online convert कर देता है , पर ये process थोड़ा lengthy ho हो जाता है । तो आज हम इसी बारे मे बात कारेंगे की अपने laptop या pc पर offline हिन्दी मे कैसे टाइप करें (offline kaise type kare in hindi )।
आपको बता दूँ आप हिन्दी मे टाइप करने के लिए google chrome browser मे google input tools नाम के plugin का use कर सकते है पर जैसा की मैंने ऊपर बताया था उसके साथ समस्या ये होती है की उसमे हम chrome browser पर तो हिन्दी मे type कर लेते है पर offline हम notepad या ms word पर वो plugin काम नहीं करता है । कोई बात नहीं offline hindi मे type करना भी बेहद आसान है। बस आप पूरे article को ध्यान से पढ़िये और नीचे बताए गए सभी steps को follow कीजिये-
Step 1 : सबसे पहले अगर आपके pc या laptop मे automatic windows update on नहीं है तो उसको ऑन कर लीजिए। इसको आप अपने laptop या pc के setting मे जाकर on कर सकते है ।Step 2 : इसके बाद अपने laptop या pc पर control panel open कर लीजिये।
Step 3 : अब अगर आपके control panel me items category wise नहीं है तो top right side दिये गए " view-by " option मे जाकर category ko select कर ले ।
Step 4 : : अब सबसे नीचे वाले option " uninstall a program par click " करे ।
Step 5 : : यहाँ पर left side options मे से " Turn Windows features on or off " पर click कीजिये । then आपको screen पर एक popup दिखाई देगा।
Step 6 : इस popup मे अगर आपके laptop या pc मे starting के दोनों option या कोई भी एक option checked नहीं है तो आपको starting के दोनों option पहला : .NET Framework 3.5 (include .NET 2.0 and 3.0) और दूसरा : .NET Framework 4.8 advance seriess को check कर लीजिये। फिर ok button पर click कर ले।
Step 7 : एक नयी window open hogi जो update की होगी। successfully framework update हो जाने के बाद आपको इस link : https://www.microsoft.com/en-in/bhashaindia/downloads.aspx पर click करना है ।
Step 8 : यहाँ से आपको हिन्दी font के आगे लिखे download button पर click करके उसे download कर लेना है ।
Step 9 : जो की आपके downloads folder मे चली गयी होगी या जो भी आपने अपने chrome browser को download path दिया होगा वह download हो चुकी होगी।
Step 10 : ये zipped format मे होती है इसको right click karke extract all पर click करके extract कर लेंगे। यहा आपको एक .exe format मे Hindi नाम की file मिलेगी इसको आप install कर ले
Step 11 : अब आपका सारा isntallation complete हो गया है । अब आपको बस ( windows key + space baar ) को एक साथ press करना है जिससे आप english (जो की आपके pc या laptop की default language होती है ) और hindi (जो आपने download किया है ) मे switch कर सकते है जब एक बार हिन्दी select कर लेते है फिर आप चाहे notepad या ms word या किसी भी text editor मे कोई भी word टाइप करे इसके बाद space button press करेंगे तो वो word automatically hindi मे convert हो जाएगा।
हमने अपने techchaurha ब्लॉग के techchauraha youtube channel पर भी इसी topic से संबन्धित एक विडियो अपलोड किया है अगर आपको कोई confusion हुई हो इन steps मे तो आप वो video भी देख सकते है विडियो देखने के लिए यहा click करें । हिन्दी मे कैसे टाइप करें ?
अगर आपको ये article पसंद आया हो तो आप comment box मे अपना feedback दे सकते है और इस article को आप अपने दोस्तो को share भी कर सकते है , धन्यवाद ।
Leave a reply