By : techchauraha
Tuesday, 4:04 PM, Jun 29, 2021
Published in : Technology
हैलो दोस्तो , आपका स्वागत है techchauraha.com ब्लॉग पर । दोस्तो अपने Super Computers के बारे मे कभी न कभी तो सुना ही होगा ? तो आज हम बात करेंगे सुपर कंप्यूटर क्या है और यह क्या काम करता है? Supercomputer in Hindi के बारे में। उम्मीद करता हूँ कंप्यूटर के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, लेकिन आज हम आपको सुपर कंप्यूटर के बारे में बताएंगे। हम इस पोस्ट में आपको सुपर कंप्यूटर की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे इस पोस्ट में आपको सुपर कंप्यूटर क्या है? सुपर कंप्यूटर कैसे काम करता है? सुपर कंप्यूटर क्या क्या काम करता है? सुपर कंप्यूटर की कीमत कितनी होती है? दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर कौनसा है? भारत का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर कौन सा है? इस सब की जानकारी मिलेगी। तो चलिए जानते हैं- What is Supercomputer in Hindi.
सुपर कंप्यूटर ( supercomputer ) ऐसे device को कहते है जिनकी data processing , existing computer से काफी fast होती हैं। अगर computers के शुरुआती दौर की बात करे तो कंप्यूटर में vacuum tubes और transistors का use होता था और एक कंप्यूटर बड़े आकार के room मे fit हुआ करते थे । लेकिन technology के विकास के के साथ साथ धीरे धीरे Integrated Circuit और microchips market मे आने लगे और computers की साइज कम होने लगी । आज के दौर मे तो computers हमारी pocket मे आ जाते है तो आइए जनते हैं सुपर कंप्यूटर के बारे में।
सुपरकंप्यूटर एक सामान्य उद्देश्य वाले कंप्यूटर की तुलना में उच्च स्तर के प्रदर्शन वाला एक कंप्यूटर है। Supercomputer general purpose computer की तुलना में बहुत High Level की Calculation and computing perform कर सकता है। यह सामान्य कंप्यूटर से हजारों गुना ज्यादा fast speed से काम करता है इसीलिए इसे supercomputer कहा जाता है। इस computer system को वहां पर काम में लाया जाता है जहां पर बहुत ज्यादा power and fast processing के साथ real time task perform की जरूरत होती है।
सुपर कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम:
सुपर कंप्यूटर की performance को FLOPS में measure किया जाता है, जिसका मतलब होता है Floating-point operations per second. इसीलिए जिस कंप्यूटर में जितनी ज्यादा FLOPS होंगी उतना ही ज्यादा Powerful होगा। सुपर कंप्यूटर ऐसा कंप्यूटर होता है जोकि currently सबसे highest operational rate में perform करता है। इसका मुख्य रूप से इस्तेमाल scientific और engineering applications करने के लिए किया जाता है।
एक आधुनिक सुपरकंप्यूटर समस्याओं को टुकड़ों में विभाजित करके और एक साथ कई टुकड़ों पर काम करके बहुत अधिक तेज़ी से काम करता है, जिसे समानांतर प्रसंस्करण या parallel processing कहा जाता है। उदाहरण के लिए : मान लीजिये आपको बहुत सारे आइटम से भरी एक विशाल गाड़ी के साथ चेकआउट करने पहुँचते है, लेकिन वहाँ आपने अपने आइटम को कई अलग-अलग दोस्तों के बीच विभाजित कर दिया। प्रत्येक मित्र कुछ वस्तुओं के साथ एक अलग-अलग चेकआउट करा लेते है । एक बार जब आप सभी checkout कर लेते हैं, तो आप फिर से एक साथ हो सकते हैं, गाड़ी लोड कर सकते हैं, और निकल सकते हैं। जितने अधिक आइटम हैं और जितने अधिक मित्र आपके पास हैं, उतनी ही तेजी से parallel processing द्वारा चीजों को करने के लिए कम से कम समय लगता है ।
सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल कहां कहां पर होता है चलिये देखते है । सुपर कंप्यूटर से मुख्यत: निम्न कार्य किए जाते हैं।
Functions of Supercomputer:
Price of Supercomputer in Hindi: सुपर कंप्यूटर की कीमत मुख्यत: इस बात पर निर्भर करती है कि यह कितनी floating point per second की speed से गणना करता है। तो simply जो सुपर कंप्यूटर जितना ज्यादा तेज होगा उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होगी अर्थात वह उतना ही महंगा होगा। इसलिए सुपर कंप्यूटर को बनाना और इस्तेमाल करना आसान नहीं होता है। सामान्यत: सुपर कंप्यूटर की कीमत लगभग $20,000 के करीब होती है लेकिन बड़े सुपर कंप्यूटर की कीमत $300 मिलियन तक हो सकती है ।
दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर कौन से हैं ? विश्व के 2 सबसे तेज कंप्यूटर अमेरिका के हैं। इन दोनों कंप्यूटर के नाम, Summit and Sierra है। यह दोनों आईबीएम प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं। Summit को जून 2018 में दुनिया के सबसे तेज कंप्यूटर का खिताब दिया गया था। उसने गणितीय परीक्षण LINPACK का प्रदर्शन 122.3 पेटाफ्लॉप्स प्रति सेकंड पर किया था। Summit के पहले चीन का सनवे ताइहुलाइट (Sunway TaihuLight) विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर था। जिसका अनुमानित कीमत $273 मिलियन थी । कुल मिलाकर दुनिया के 10 सबसे तेज सुपर कंप्यूटरों में 5 अमेरिकी, 1 चीनी और 1-1 स्वीटजरलैंड, जापान और जर्मनी का है।
जनवरी 2018 के हिसाब से, प्रत्यूष (Cray XC40) भारत का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर है। इसके मेमोरी 1.5 टेराबाइट है। इसका उद्घाटन (8 जनवरी 2018) को केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा किया गया था। यह पुणे में "भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान" (IITM) में स्थित है। भारत के सुपर कंप्यूटर की Top speed 42.56 TFLOPS per second है।
भारत के टॉप 5 सुपर कंप्यूटर।
भारत के 5 सबसे तेज सुपर कंप्यूटर के नाम -
आज हम information technology के युग में जी रहे हैं और यह प्रौद्योगिकी कंप्यूटर के बिना हो ही नहीं सकती है। इस article में हमने जाना कि सुपर कंप्यूटर क्या है और क्या क्या काम करता है? सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल कहां कहां होता है? सुपर कंप्यूटर की कीमत कितनी होती है? अगर आपको यह article पसंद आया तो comment box मे हमे अपना सुझाव दे और इसे share अवश्य करे , धन्यवाद ।
Leave a reply