Broadband क्या है और यह काम कैसे काम करता है? जाने हिन्दी में

what-is-broadband-in-hindi

ब्रॉडबैंड क्या है (What is Broadband in Hindi) | what broadband means?-  इन शब्दो से सबसे पहले जो हमारे दिमाग मे आता है वह है high-speed Internet access या सामान्य से अधिक इंटरनेट स्पीड क्यूंकी यह पारंपरिक dial-up access से तेज गति से internet सेवा प्रदान करता है। आज के समय मे इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल लगभग हर एक व्यक्ति प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अवश्य ही करता है और लगातार technologies के updation  की वजह से हमे तेज गति के इंटरनेट की जरूरत पड़ती है । Broadband हमारी इसी जरूरत को पूरा करता है । Broadband इंटरनेट सर्विस देने वाला एक डिवाइस होता है । इसका उपयोग हम घर, बिजनेस , स्कूल या किसी इंस्टीट्यूसन मे या फिर व्यक्तिगत रूप से भी या उन स्थानो मे भी करते है जहां  hight speed के साथ unlimited internet की जरुरत होती है क्यूंकि यह कम कीमत या कह लीजिये किफ़ायती दाम में बेहतर internet सुविधा देता है। .

Broadband Internet service सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाला Internet access है । इसके अलग अलग forms होते हैं, जैसे की DSL (Digital Subscriber Line), fiber-optic, cable, satellite और Broadband over Powerline . इसको Users अपनी अपनी जरूरत के हिसाब से अपने लिए इन types का चुनाव करते हैं। चूंकि ये ज्यादा speed प्रदान करते हैं और ज्यादा सस्ते होने की वजह से ही ये लगभग सभी users की पहली पसंद होते हैं। चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं विस्तार से की ब्रॉडबैंड क्या होता है हिंदी में। 

ब्रॉडबैंड क्या है? ( What is Broadband in Hindi )

Broadband का Full Form होता है Broad BandwidthBroadband meaning - Broadband एक high-speed Internet connection है जिसमे सिंगल केबल(Single Cable) द्वारा बड़ी मात्रा में डेटा ले जा सकता है जिसके लिए Information या data को transmit करने के लिए wide band की frequencies का प्रयोग किया जाता है। ब्रॉडबैंड कनेक्शन के सबसे सामान्य types केबल मोडेम हैं (जो केबल टीवी की तरह कनेक्शन का उपयोग करते हैं) और डीएसएल मोडेम (DSL Modem - जो आपके मौजूदा फोन लाइन का उपयोग करते हैं)। Broadband Internet connection की सेवा कोई भी प्रदान कर सकता है चाहे वो एक telephone company हो, Internet service provider हो या फिर कोई cable company हो। 

Broadband, information send करने के लिए subscribers’ networks के ऊपर Internet multiple data channels का इस्तेमाल करता है।  इसको हम “always on” के नाम से भी describe कर सकते है क्यूंकि broadband Internet access technology हमेशा constantly connected ही होते हैं । क्यूंकी इसमें wide band of frequencies होती हैं, इसलिए information को multiplexed किया जा सकता है और band की अलग अलग frequencies या channels में भेजा जाता है, जिससे की कम समय मे ज्यादा information को transmit किया जा सकता है। उदाहरण के लिए जैसे किसी highway में जितनी ज्यादा lanes होंगी उतनी ही ज्यादा cars या traffice एक समय में travel कर सकती है। 

 

ब्रॉडबैंड कैसे काम करता है? ( How works broadband? in Hindi )

जो इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP-Internet service provider ,for example : JIO,Airtel,Vodaphone/VI etc) होते है इनमे से कुछ आईएसपी (ISP) अपने खुद के infrastructure का प्रयोग कर , देशभर मे cables बिछा देते है (जहाँ - जहाँ भी इनको अपनी broadband की सर्विस देनी होती है )। फिर जब भी कोई user connection के लिए apply करता है तो ये अपनी main line से आपकी लोकेशन तक एक cable खींच देते है और अपना broadband router यानि की broadband device लगा देते है फिर आप अपने सभी internet enabled devices पर आसानी से internet access कर सकते है लेकिन यह एक जटिल और महंगा proceess होता है किसी भी ISP Company के लिए अर्थात सभी ISP Comapnies अपनी खुद की cables नहीं बिछाती है और किसी अन्य ISP Companies पर भी निर्भर हो सकती है।  

 

ब्रॉडबैंड के प्रकार ( Types of Broadband )

Broadband अलग अलग प्रकार के होता हैं, जिनमे से कुछ important types निम्नलिखित है -

(1) DSL -

DSL का Full Form Digital Subscriber Line होता है । यह एक प्रकार की Wireless Transmission Technology होती है जो की data transmit करती है। DSL connection की speed इस बात पर निर्भर करती है की आपकी distance switching station से कितनी दुरी पर है, अगर आप ज्यादा दुरी पर हैं तब कम होगी वहीँ अगर आप switching station के निकट होंगे तब ये speed ज्यादा बढ़ जाएगी । 

DSL transmission technologies के types :

1. Asymmetrical Digital Subscriber Line (ADSL) – इसका प्रयोग primarily residential customers जैसे की Internet surfers (जो केवल browse करते हैं या कोई भी data डाउनलोड करते है ), दूसरे शब्दो मे कहे तो जो बहुत सारे data receive तो करते हैं लेकिन send या upload बहुत ही कम करते हैं, के लिए किया जाता है । यह Upstream speed की तुलना में.ज्यादा  download stream speed देती है।

2. Symmetrical Digital Subscriber Line (SDSL) – इसको वहाँ इस्तेमाल किया जाता है, जहाँ बहुत ही ज्यादा bandwidth की जरुरत होती है उदाहरण के लिए : video conferencing, जिसमें की दोनों upstream और downstream दोनों ही अधिक होनी चाहिए । 

(2) Cable -

ये local cable TV provider के द्वारा broadband cable connection को प्रदान किया जाता है। यहाँ cable Internet connection speed निर्भर करती है की  किसी टाइम फ्रेम मे कितने users उस service को इस्तेमाल कर रहे है । किसी एक area में, अगर बहुत सारे users एकसाथ broadband cable service की connection bandwidth का प्रयोग कर रहे हों या share कर रहे हों तब इसकी speed में कम होगी। ऐसा दिन के कुछ समय जैसे की शाम को होती है जब सभी लोग घर वापस आ जाते हैं और एक ही broadband cable service का इस्तेमाल कर internet surf कर रहे होते हैं।

(3) Fiber Optic - 

यह Fiber Optic एक नयी broadband service है, जो की बहुत ही fast Internet connection देती है। इस तकनीक में electrical signals (जो की data carry करते हैं) को light में convert किया जाता है। Optical Fibre का diameter एक human hair के बराबर ही होती है।

इसकी actual speed कई factors के ऊपर निर्भर करती है जैसे की service provider fiber को आपके system के कितनी पास तक ले कर आता है। 

(4) Wireless - 

Wireless broadband एक radio link की मदद से एक घर या business को Internet के साथ connect करता है।

(5) Satellite - 

Satellite broadband में Downstream और upstream speeds कई factors के ऊपर निर्भर करती है जैसे की provider और service package purchased, consumer की line of sight उस orbiting satellite के साथ और weather इत्यादि । 

 

ब्रॉडबैंड के लाभ ( Advantage of Broadband in hindi )

इसके अग्रलिखित फायदे होते है -

  • Cheap - आप जिस भी service provider की sim का इंस्तेमाल करते हो ये sim के plans की तुलना मे हमेशा ही सस्ते होते है और तीव्र गति से internet service provide करते है ।
  • OTT Subscriptions - OTT का full form होता है Over the top अर्थात इंटरनेट पर टेलीविजन और फिल्म सामग्री उपलब्ध कराने वाले साधन या सर्विसेस । broadband connection लेने के साथ ही आपको अलग अलग companies के अलग अलग प्लान के हिसाब से free मे OTT Subscription मिल जाता है । उदाहरण के लिए Amazon Prime, Netflix और Hotstar इत्यादि। 
  • Unlimited Calling - एक broadband connection के साथ आपको broadband provider के plans के अनुसार internet के अलावा unlimited calling facility भी दी जाती है इसके लिए आपको बस एक telephone extension की जरूरत होती है जिसको आप broadband provider से पैसे pay करके भी ले सकते है और अपनी सुविधा के अनुसार बाहर से भी खरीद सकते है । 
  • Unlimited Data - broadband connection के साथ आपको unlimited data access मिलता है वो भी किफ़ायती दाम पर । 
  • Consistant Speed - wifi की तुलना मे broadband connection मे आपको जादा speed मिलती है क्यूंकी यहा आपको internet cables के माध्यम से provide किया जाता है 

 

ब्रॉडबैंड से हानि ( Disadvantage of Broadband in hindi )

जिसके फायदे होते है उनके कुछ drawback या नुकसान भी होते है जो इस प्रकार है -

  • Line not availble Anywhere- broadband connection के लिए यह जरूरी होता है की आप जिस लोकेशन पर broadband connection लगवाना चाहते है  वहाँ पर broadband service provider की cable बिछी हो । ऐसे मे कई बार ये होता है की हमारी मनचाही जगह पर broadband service उपलब्ध नहीं होती है या फिर हम जिस perticular broadband company की service लेना चाहते है वो वहाँ पर वो अपनी service ना दे रहे हो। 
  • Line coast - broadband service provider comapnies का rule होता है की वो अपनी main line से कुछ 100 meter या 200 meter तक ही आपको cable free मे देंगी उसके बाद अगर आपकी लोकेशन और दूर होती है तो आपको per meter की दर से broadband provider company को pay करना होता है । अलग - अलग companies का free cable length और per meter cable charge अलग अलग होता है ।
  • Unlimited Calling - एक broadband connection के साथ आपको broadband provider के plans के अनुसार internet के अलावा unlimited calling facility भी दी जाती है इसके लिए आपको बस एक telephone extension की जरूरत होती है जिसको आप broadband provider से पैसे pay करके भी ले सकते है और अपनी सुविधा के अनुसार बाहर से भी खरीद सकते है । 
  • Line Damage - कई बार ऐसा होता है की कहीं खुदाई की वजह से या कोई पेड़ गिरने की वजह से cable टूट या कट जाती है इस condition मे आपका internet बाधित हो सकता है और आपको असुविधा हो सकती है क्यूंकी internet उन्ही cables की वजह से चल रहा था। 
  • Fixed Line -  broadband connections fixed होते है और जब आप अपना घर या ऑफिस की लोकेशन change करते है तो आपको अपने broadband setup को भी वही shift करना पड़ता है ऐसे मे ये भी हो सकता है की आपकी नई लोकेशन पर आपकी broadband provider कंपनी  अपनी सर्विस दे रही है या नहीं  या ये भी हो सकता है की उस कंपनी का free cable length से जादा हो तो आपको extra cable के लिए pay भी करना पद सकता है ।  

 

 Broadband क्यूँ लें ( Why Get Broadband )

अगर आप unlimited data और अच्छी स्पीड चाहते है और OTT Subscription भी लेना चाहते है और अपनी location जल्दी नहीं change करना चाहते है तो आप broadband connection ले सकते है । 

आशा करता हूँ आपको Broadband क्या है ? के बारे मे पूर्ण जानकारी मिली होगी । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे social media sites पर share करें । इसी तरह की दिलचस्प जाँनकारिया पढ़ने के लिए techchauraha को subscribe भी करे , धन्यवाद !  


Recent comments

comment image
Dinesh Kumar
  • Wednesday, 9:24 PM, Nov 10, 2021

nyssss


Leave a reply