गूगल का कॉन्टिनियस स्क्रॉलिंग फीचर क्या है | Google Continuous scrolling feature in hindi

google-continuous-scrolling-feature-in-hindi

दोस्तो गूगल कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपिरियन्स को और सींपल और इफेक्टिव बनाने के लिए अक्सर नए नए फीचर्स लाती रहती है। इसी कड़ी में गूगल की ओर से मोबाइल डिवाइसेस पर गूगल सर्च एक्सपिरियन्स को और सुविधाजनक बनाने के लिए एक नया फीचर लांच होने जा रहा है । जिसका नाम है - कॉन्टिनियस स्क्रॉलिंग । आइए जानते है की गूगल का कॉन्टिनियस स्क्रॉलिंग फीचर क्या है (What is google continuous scrolling feature?),और कॉन्टिनियस स्क्रॉलिंग फीचर कैसे काम करेगा ?( How works google continuous scrolling feature)

 

गूगल का कॉन्टिनियस स्क्रॉलिंग फीचर क्या है (What is google continuous scrolling feature)

सर्च इंजन कंपनी Google ने गुरुवार को अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये कॉन्टिनयस स्क्रॉलिंग फीचर को रोलआउट करने की बात कही। Google ने बताया कि वह मोबाइल डिवाइसेस  पर कॉन्टिनियस स्क्रॉलिंग फीचर (Continuous scrolling feature) की शुरुआत के साथ ब्राउज़िंग सर्च रिजल्ट्स को और जादा सिंपल बनाने की कोशिश कर रहा है। 

गूगल ने बताया की जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते हैं, तो हो सकता है आप कुछ शुरुआती परिणामों में आपके मनमुताबिक रिज़ल्ट  न मिल   पाये या  कई बार आप इससे कुछ अधिक ढूंढना चाहते हैं तो आप 'See More' बटन पर क्लिक किए हुए लगातार ब्राउज कर सकते हैं और अलग-अलग रिजल्ट्स तक जा सकते हैं। ये प्रोसैस थोड़ा टाइम टेकिंग होता है इसलिए गूगल कॉन्टिनियस स्क्रॉलिंग फीचर (Continuous scrolling feature) को लांच कर रहा है जिससे यूजर्स अब बिना 'See More' बटन पर क्लिक किए हुए लगातार ब्राउज कर सकते हैं और अलग-अलग रिजल्ट्स देख सकते हैं। 

 

कॉन्टिनयस स्क्रॉलिंग फीचर कैसे काम करेगा ?( How works google continuous scrolling feature)

नए फीचर कॉन्टिनयस स्क्रॉलिंग के रोल आउट होने के बाद सर्च इंजन (Google Search Engine) औटोमैटिकली सर्च रिजल्ट्स के आखिरी रिज़ल्ट के बाद अगला पेज लोड कर देगा, जिससे कि आप तब तक स्क्रॉल कर सकेंगे, जब तक कि आपके अपने पसंद का रिजल्ट या वेबसाइट नहीं मिल जाती है। साथ ही गूगल ने कहा कि गूगल सर्च (Google Search) इंजन पर रिजल्ट्स के लगातार स्क्रॉल होने से हो सकता है, आपको कई ऐसे विकल्प भी दिखाई दें, जिन पर आपने कभी विचार भी नहीं किया होगा । 

आपको बता दें फिलहाल यह सर्च एक्सपीरिएंस अभी अमेरिका में मोबाइल यूजर्स को अंग्रेजी में किए सर्च के लिए मिलेगा । 14 अक्टूबर से संयुक्त राज्य अमेरिका में मोबाइल पर अधिकांश अंग्रेजी सर्च के लिए यह नया अपडेट धीरे-धीरे शुरू हो रहा है।

दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करें , धन्यवाद । 



Leave a reply