हैलो friends ! techchauraha.com पर आप सभी का हार्दिक स्वागत है | हमारा techchauraha ब्लॉग पूरी तरह से तकनिकी तथ्यों को समर्पित है अर्थात यहाँ पर आप तकनिक से सम्बंधित नए नए आर्टिकल्स (articles), तथ्यों (facts) तथा टिप्स एंड ट्रिक्स (tips and tricks) को अपनी मातृभाषा भाषा (mother tounge) हिंदी (hindi) में पढ़ सकते है |
यह एक तकनिकी से सम्बंधित समस्त जानकारिया देने वाला हिंदी ब्लॉग है | आज का युग इनफार्मेशन का युग (information edge) है | इंटरनेट (internet) और तकनीक (technology) ने कई क्षेत्रों में इंसानी जीवन को सरल और सुगम (easy to use) बनाया है | जैसे की हर चीज के दो पहलु होते है ठीक उसी प्रकार तकनीक (technology) भी अगर सही तरीके से इस्तेमाल की जाये तो बहुत ही लाभदायक है परन्तु कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते है | अतः हमे तकनीक (technology) की पूरी जानकारी होना अति आवश्यक है उदाहरण के लिए (for example ) - जैसे इंटरनेट बैंकिंग (internet banking) लिए सही तरीके से किसी एप्लीकेशन (application) का इस्तेमाल आने के साथ साथ उसकी सुरक्षा (security) सम्बंधित जानकारी भी होनी चाहिए |
हम सभी आज घर बैठे इंटरनेट (internet) की सहायता से सभी जानकारिया आराम से पा सकते है पर एक छोटी सी समस्या ये है की इंटरनेट पर जो भी सही जानकारी उपलब्ध है वो अंग्रेजी भाषा (english language) में है | अगर व्यक्ति चाहे तो किसी भी भाषा (language) को अपनी मेहनत से आसानी से सीख सकता है , परन्तु हम में से कई लोग ऐसे है जिनके लिए अंग्रेजी भाषा सहज नहीं है और वो हिंदी भाषा (hindi language ) में सटीक (proper) और सही (correct) जानकारी चाहते है तो आप हिंदी में तकनिकी सम्बंधित सभी जानकारिया पाने के लिए techchauraha.com पर visit कर सकते है |
हम हमारे techchauraha.com पर समय समय पर विभिन्न topics पर articles publish करते रहते है उदाहरण के तौर पर – एसईओ(SEO-Search Engine Optimization) , Basic Computer Knowledge के साथ साथ Advance Computer Knowledge,Google adsense , तकनीकी जगत की latest short news और Tips & Tricks इत्यादि । हमारा techchauraha.com ब्लॉग हिंदी भाषा में सही , सटीक और संपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए समर्पित है |