By : Admin
Wednesday, 4:27 PM, Oct 20, 2021
Published in : Short Stories
Facebook जल्द ही अपने कंपनी का नाम बदलने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार फेसबुक अगले हफ्ते कंपनी का नाम बदल सकती है। आइए जानते हैं की फेसबुक अपना नाम क्यूँ बदल रही है (facebook apna naam kyun badal rahi hai?, Why facebook changing his brand name?) और फेसबुक के नाम बदलने के पीछे क्या कारण है ? (Reason behind facebook rebranding?)
दि वर्ज ने लिखा है कि अब नाम बदलने के बाद कंपनी अपना फोकस मेटावर्स पर करेगी । 28 अक्टूबर को होने वाली एनुअल कनेक्ट कॉन्फ्रेंस में फेसबुक कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग रिब्रांडिंग के बारे में बात कर सकते हैं। बताया जा रहा है की इसके बाद फेसबुक महज एक सोशल मीडिया कंपनी नहीं रहेगी । रिब्रांडिंग के बाद फेसबुक ऐप भी अन्य ऐप जैसे की Instagram, WhatsApp, Oculus की तरह कंपनी का एक प्रोडक्ट होगा। हालांकि आपको बता दें की इस बारे में अब तक फेसबुक के स्पोकपर्सन ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
जानकारी के लिए बता दें की फेसबुक के पास 10 हजार कर्मचारी हैं, जो एआर ग्लासेस जैसे कंज्यूमर हार्डवेयर पर काम कर रहे हैं। मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि आने वाले समय में इन ग्लासेस की डिमांड स्मार्टफोन की तरह ही दुनियाभर में होगी।
सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक की शुरुआत करने वाले मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि Facebook का भविष्य मेटावर्स के कॉन्सेप्ट में है। मेटावर्स फेसबुक का एक आइडिया है, जिसके मुताबिक भविष्य में यूजर्स एक वर्चुअल यूनिवर्स में काम, रहना जैसे बहुती सी चीजें कर सक्ने में सक्षम होंगे । कंपनी के Oculus वर्चुअल रियल्टी हेडसेट और सर्विस इस विजन का ही हिस्सा हैं। जुकरबर्ग ने जुलाई में कहा था, ‘आने वाले सालों में लोग हमें एक सोशल मीडिया कंपनी के बजाय एक मेटावर्स कंपनी के तौर पर देखना शुरू कर देंगे।’
फेसबुक कोई पहली टेक कंपनी नहीं होगी, जो अपना नाम बदलेगी। इससे पहले साल 2015 में गूगल ने अपनी सभी सेवाओं को अल्फाबेट इंक के अंडर रिऑर्गेनाइज्ड किया था। इसी तरह से Snapchat ने खुद को साल 2016 में Snap Inc नाम से रिब्रांड किया था ।
नए अपडेट के अनुसार फ़ेसबुक कंपनी ने अपना पिछले गुरुवार (28.10.2021) को नाम बादल दिया है इसकी जानकारी फ़ेसबुक के सी ई ओ मार्क जकरबर्ग ने खुद दी और बताया की कंपनी की रीब्रांडिंग करने का उदेश्य अब Metaverse पर फोकस करना है । आगे बताया की Augmented Reality और Virtual Reality का यूज करते हुए, फेसबुक अब व्यक्तिगत रूप से बातचीत के अनुभव की नकल करने के लिए "Virtual Presence" को और बेहतर बनाने की कोशिश करेगी ।
Leave a reply