By : Admin
Monday, 10:13 PM, Jan 24, 2022
Published in : Short Stories
Whatsapp two step authentication feature for web : दोस्तो पोपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप( Whatsapp ) जल्द ही अपने वेब वर्जन के लिए भी टू-स्टेप वेरिफिकेशन या टू-स्टेप ऑथेन्टिकेशन फीचर लॉंच करेगा । जिससे यूजर्स के व्हाट्सऐप का वेब वर्जन भी सेफ रहेगा । नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम है आर्या और Techchauraha ब्लॉग में आपका स्वागत है । आज हम इसी फीचर के बारे में बात करेगे कि Whatsapp’s Two Step Verification for web version kya hai ।
जैसा कि आप सब जानते है कि आज के टाइम में वॉट्सएप (WhatsApp) दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है । जिस किसी के पास स्मार्टफोन है उसमे संभावना है कि लगभग सभी लोग Whatsapp यूज करते होंगे । वॉट्सएप अपने यूजर्स कि सुरक्षा के लिए आए दिन नए अपडेट लाता है जिससे यूजर्स और उनका डाटा सुरक्षित रहे । पिछले कई महीनों में वॉट्सएप ने जीतने भी नए अपडेट रोलआउट किये हैं, वो लगभग सभी फीचर्स यूजर्स को पसंद आए हैं । आज हम जिस नए फीचर के बारे में बात करने जा रहे है उसको वॉट्सएप अभी टेस्ट कर रहा है ।
आप जानते ही होंगे कि वॉट्सएप को अपने स्मार्टफोन्स पर मोबाइल ऐप की तरह इस्तेमाल करने के साथ ही, इसको यूजर्स इस प्लेटफॉर्म को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर वेब पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं । इस आर्टिकल में हम वॉट्सएप के वेब वर्जन, यानि के वॉट्सएप वेब की बात कारेंगे ।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार , इस समय वॉट्सएप अपने वेब वर्जन के लिए टू-स्टेप ऑथेन्टिकेशन के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है और इस फीचर को जल्द ही रोलआउट कर दिया जाएगा । आपको बता दें कि ये फीचर हमारे स्मार्टफोन ऐप वर्जन के लिए पहले से ही उपलब्ध है और अकाउंट को सेफ रखने के लिए काफी जरूरी भी है और अब ये फीचर वॉट्सएप वेब के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है ।
WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसके मुताबिक वॉट्सएप अपने वेब वर्जन के यूजर्स को टू-स्टेप ऑथेन्टिकेशन को सेटअप करने के लिए दो ऑप्शन्स देने वाला है । पहले ऑप्शन में यूजर्स छह डिजिट का एक पिन सेट कर पाएंगे और दूसरे ऑप्शन में वो पिन की जगह अपना ईमेल एड्रेस ऐड कर पाएंगे । इस तरह यूजर्स के अकाउंट को वॉट्सएप के वेब वर्जन पर भी वायरस और मैलवेयर से बचाकर रखा जा सकेगा ।
जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं, इस फीचर को फिलहाल टेस्टिंग चल रही है . इसलिए अभी इस फीचर के रोलआउट होने की डेट का पता नहीं चल पाया है । हाँ इतना जरूर कहा जा सकता है कि इस फीचर को इस साल में ही रोलआउट कर दिया जाएगा ।
Google Drive’s Security Feature : गूगल (Google) का इस्तेमाल हम सभी करते हैं । गूगल एक सर्च इंजन होने के साथ-साथ एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी है जो कई सारे अलग-अलग फीचर अपनी अलग अलग ऐप्स की सुविधा भी देता है । गूगल का एक जरूरी ऐप है , गूगल ड्राइव (Google Drive) । जैसा कि आप जानते ही होंगे कि इसको स्टोरेज के लिए इस्तेमाल किया जाता है । एक यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय ऐप है । गूगल ड्राइव पर हाल ही में एक नया सिक्योरिटी फीचर ऐड हो गया है जिसके बारे में आज हम यहा बात करेंगे ।
गूगल ने इस नए सिक्योरिटी फीचर के बारे में सबसे पहले अपने क्लाउड नेक्स्ट 2021 ईवेंट में बताया था जो पिछले साल अक्टूबर में आयोजित किया गया था । इस सिक्योरिटी फीचर की मदद से गूगल ड्राइव के यूजर्स अपने ड्राइव अकाउंट पर खतरनाक और फेक फाइल्स से खुद को बचाकर रख पाएंगे. ये फीचर अब हर यूजर के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
शायद आपके साथ भी ऐसा हुआ हो कि आपके गूगल ड्राइव पर अनजान साइट्स से फाइल्स अपने आप ऐड हो जाते हो । अब नए अपडेट में दिए गए इस सिक्योरिटी फीचर से यूजर्स को इस तरह की अनचाही और खतरनाक फाइल्स के बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी । इस फीचर को आपको ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ये फीचर खुद ही आपके ड्राइव के लिए ऑन हो जाएगा । अगर आप ऐप पर कोई ऐसी फाइल को खोलते हैं जो खतरनाक हो सकती है, तो गूगल ड्राइव आपको एक चेतावनी भेज देगा । आपकी स्क्रीन पर एक पीले रंग का बैनर फ्लैश होगा जो आपको वायरस और मैलवेयर से बचाकर रखेगा ।
उम्मीद करते है कि आपको व्हाट्सएप और गूगल ड्राइव के अपडेट पर ये आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आपको कोई डाउट है या आप इस आर्टिकल से संबन्धित अपना कोई फीडबैक देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें, धन्यवाद !
Leave a reply