By : Admin
Thursday, 7:51 PM, Feb 03, 2022
Published in : Short Stories
दोस्तो , इंस्टैंट मैसेजिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Whatsapp पूरी तरह फ्री है और ये सर्विस आगे भी फ्री ही रहेगी । लेकिन आपको बता दें गूगल की तरफ से अनलिमिटेड गूगल ड्राइव चैट बैकअप स्टोरेज की सर्विस को बंद करने जा रहा है । इसके बाद दी गयी लिमिट ( हालांकि ये फ्री स्टोरेज की चैट लिमिट कितनी होगी ये तय नहीं है ) से ज्यादा का चैट बैकअप गूगल ड्राइव पर सेव करने पर यूजर्स को चार्ज देना पड़ सकता है । दोस्तो अभी तक व्हाट्सएप, अपने एंड्राइड यूजर्स को अनलिमिटेड गूगल ड्राइव चैट बैकअप स्टोरेज की सुविधा देता था, जिसमे अब बदलाव किया जा रहा है ।
ये जानकारी व्हाट्सएप उपडेट्स को ट्रैक करने वाली वैबसाइट WABetaInfo पर दी गयी है । जिसमे एक आर्टिकल में बताया गया है कि गूगल ड्राइव पर व्हाट्सएप एंड्राइड यूजर के चैट बैकअप की स्टोरेज के लिए लिमिट सेट कर सकता है , इसके बाद अगर यूजर द्वारा ज्यादा स्पेस कंज्यूम किया जाएगा तो गूगल इसके लिए यूजर से चार्ज करेगा ।
WABetaInfo एक आर्टिकल में बताता है कि , “ अगर आप एंड्रॉइड पर व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो आप पहले से ही जानते हैं कि कुछ साल पहले व्हाट्सएप और Google के बीच एक समझौते के बाद आपके बैकअप को आपके Google ड्राइव स्टोरेज कोटा में नहीं गिना जाता है। यह Android उपयोगकर्ताओं के लिए एक बहुत अच्छा लाभ है क्योंकि Apple iCloud पर बैकअप स्टोर करने के लिए असीमित सर्विस नहीं देता है , लेकिन भविष्य में कुछ बदलने वाला है ”
आर्टिकल में आगे बताया गया – “ 3 महीने पहले, हमने एक नई सर्विस ( जो अंडर डेवेलपमेंट में थी ) देखी, जो Google ड्राइव पर बैकअप लेते समय आपके व्हाट्सएप चैट को मैनेज करने की अनुमति देती है । हमें तुरंत एहसास हुआ कि कुछ अजीब था । व्हाट्सएप बैकअप अब हमारे Google ड्राइव स्टोरेज कोटा में नहीं गिना जाता है । इसका मतलब साफ है कि Google हमारे व्हाट्सएप बैकअप को स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड प्लान की पेशकश बंद करने की योजना बना रहा है। हमने शुरू में इस समाचार को अफवाह के रूप में लिया क्योंकि हम आपको अपने निष्कर्ष के बारे में कुछ वास्तविक सबूत दिखाना चाहते थे, और वह दिन अब आ गया है । ”
“ जैसा कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, हमने कुछ महत्वपूर्ण स्ट्रिंग दिखाए हैं जो बताते हैं कि भविष्य के अपडेट में क्या बदलने जा रहा है। विशेष रूप से, वे बैकअप के लिए बदलाव की योजना बना रहे है । यह आश्चर्य की बात नहीं है - Google ने पिछले साल ही Google फ़ोटो के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज की सर्विस बंद कर दी थी। इन स्ट्रिंग्स के अनुसार, Google व्हाट्सएप बैकअप को मुफ्त में स्टोर करने के लिए एक निश्चित कोटा की पेशकश करेगा । नए स्टोरेज प्लान के बारे में जानकारी अभी अज्ञात है । जब नई योजना के बारे में अधिक जानकारी होगी, तो इस वेबसाइट पर एक और पोस्ट की जाएगी । “
WABetaInfo पर की गयी पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
उदाहरण के लिए अगर व्हाट्सएप एंड्राइड यूजर के लिए अधिकतम 15 जीबी चैट बैकअप स्टोरेज की लिमिट सेट कर दी जाती है तो , 15 जीबी से ज्यादा स्पेस यूज करने के लिए यूजर को चार्ज देना होगा ।
आपको बता दें कि, व्हाट्सएप के iOS यूजर को iCloud पर चैट बैकअप स्टोर करने की सुविधा देता है । यहाँ पर व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए 5 जीबी फ्री स्टोरेज दी जाती है , यानि की 5 जीबी की फ्री स्टोरेज के बाद यूजर को चार्ज देना होता है । अभी तक एंड्राइड यूजर के लिए ये अनलिमिटेड स्टोरेज मिलती थी लेकिन कुछ ही दिनो में iCloud की तरह ही एंड्राइड के व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए भी फ्री स्टोरेज की लिमिट सेट कर दी जाएगी ।
उम्मीद करते है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा , अगर आपको कोई डाउट है या आप इस आर्टिकल से संबन्धित अपना कोई फीडबैक देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें, धन्यवाद !
Leave a reply