गूगल कैसे काम करता है ? | How works google in hindi

google-kaise-kaam-karta-hai

आज के टाइम में अगर किसी को कुछ भी सर्च करना होता है तो वो  Google का सहारा लेता है। गूगल पर आप बोलकर, टाइप करके कुछ भी और किसी भी भाषा में सर्च कर सकते हैं। Google कुछ ही समय में आपकी क्वेरी से संभन्धित डाटा दिखा देता है । ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर Google कैसे काम करता है? (Google kaise kaam karta hai) और गूगल कैसे आपके हर सवाल का जवाब इतनी सटीकता से दे पता है । आइए देखते है गूगल का वर्किंग प्रोसैस क्या है (Google working Process in hindi) और यह कैसे काम करता है ?

 

Google कहां से जानकारी लाता है (Where does Google get information)

गूगल के काम करने के तरीको को हम दो शब्दो से समझ सकते है - Crawling और Indexing । आइए देखते है Crawling और Indexing क्या होता है ? (what is Crawling and Indexing in hindi)

 

गूगल क्राउलिंग (Google Crawling in hindi)


Google Search का सबसे पहला स्टेप Crawling होता है। Google लगातार अलग अलग वेब पेजेज को क्रॉल( यानि कि अलग अलग वेब पेजेज को स्कैन करतना ) करता है। इस प्रोसेस को ही Crawling कहा जाता हैं। इसके लिए गूगल Web Crawlers के Google bot का इस्तेमाल करता है। ये एक तरह से set of codes होते है । ये सॉफ्टवेयर होते है, जो अलग अलग वेब पेज को सर्च करते हैं। इन वेब पेज को सर्च करके  Crawlers उन पर मौजूद लिंक्स को फॉलो करते हैं। यह Crawlers लिंक से लिंक पर जाकर डाटा इक्ट्ठा (वेब पेजेज  पर मौजूद टाइटल ,डेसक्रीपसन और इमेज के ALT tag के डाटा के अनुसार ) करते हैं और इन्हें Google के सर्वर पर  कैटेगराइज़ कर देते हैं।


गूगल इंडेक्सिंग (Google Indexing in hindi)


एक बार जब Crawlers को वेबपेज मिल जाता है तो Google उस पेज का सारा कंटेंट चेक करता है और उसे अपने सर्वर पर कंटैंट कि कैटेगरी के हिसाब से इंडेक्स कर लेता है जिसे इंडेक्सिंग  कहते है । इसमें पेज कंटेंट ( टेक्स्ट ) के अलावा इमेज और वीडियो भी शामिल होते हैं। इस तरह Google Search इंडेक्ट में मौजूद सभी जानकारी को ट्रैक करता है।



Leave a reply