By : Admin
Friday, 9:11 AM, Oct 08, 2021
Published in : Short Stories
तीन भारतीय कंपनियों की साझेदारी ने मनाली-लेह हाईवे पर 18 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Shuchi Anant Virya ने Lithium Urban Technologies और Fourth Partner Energy के साथ मिलकर PowerBank ब्रांड नेम से उत्तरी भारत में समुद्र स्तर से लगभग 10,000 फीट की ऊंचाई पर चार्जिंग स्टेशन लगा कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
Shuchi Anant Virya ने जानकारी दी है कि कंपनी ने PowerBank ब्रांड के तहत NH-4 (मनाली-लेह) हाईवे पर 18 EV Charging Station लगाए हैं और इस काम को केवल 10 दिनों में किया गया है। इन 18 में से 15 चार्जिंग पॉइंट ऐसे हैं, जो समुद्र स्तर से 10,000 से 14,000 फीट की ऊंचाई पर हैं। इसी के साथ ये दुनिया के सबसे ऊंचे चार्जिंग स्टेशनों में से एक बन गए हैं।
इन सभी चार्जिंग पॉइंट पर Type-1 और Type-2 AC चार्जर लगाए गए हैं, जिससे आप भारत में मौजूद सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इन चार्जिंग पॉइंट की खास बात यह है कि ये सभी इलेक्ट्रिक कार के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक या इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स को भी चार्ज कर सकते हैं।
आपको बता दें PowerBank पहला ब्रांड नहीं है, जिसने लेह-लद्दाख के आसपास इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। इससे पहले स्पीति के काज़ा में पुणे स्थित स्टार्टअप goEgoNetwork ने भी इसी साल सितंबर के महीने में एक चार्जिंग स्टेशन लगाया था। यह चार्जिंग पॉइंट भी सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने में सक्षम है।
Leave a reply