By : Admin
Saturday, 8:22 AM, Oct 02, 2021
Published in : Short Stories
रोल्स रॉयस (Rolls Royce),जो दुनिया की सबसे लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी है , टेक्नोलॉजी की दुनिया में खुद को पीछे नहीं रखना चाहती है। कंपनी ने हाल ही में अपने पहले इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट के कॉन्सेप्ट से दुनिया को रूबरू करवाया था और अब, अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre के कान्सैप्ट से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इस इलेक्ट्रिक कार (Spectre) को 2023 की चौथी तिमाही तक बाजार में लॉन्च कर सकती है ।
रोल्स रॉयस की पहली इलैक्ट्रिक कार Spectre है । Rolls Royce ने ट्वीट के माध्यम से Spectre इलेक्ट्रिक कार की announcement की है साथ ही Rolls Royce Motor Cars के CEO Torsten Müller-Ötvös ने अपने Linkedin अकाउंट के जरिए अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार और कंपनी की टेक्नोलॉजी की ओर बढ्ने की योजनाओं की जानकारी भी दी है।
आपको बता दें नई Spectre इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के खुद के आर्किटेक्चर पर विकसित किया गया है, जो फ्लैक्सिबल एल्युमीनियम पर बेस्ड आर्किटेक्चर है और साथ ही Rolls Royce की भविष्य की सभी कारों में इसका उपयोग किया जाने वाला है। Spectre के स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन की जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि, ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में इसकी थोड़ी झलक आप देख सकते है।
इसी के साथ Rolls Royce ने घोषणा की है कि 2030 तक वह एक पूरी इलेक्ट्रिक कार कंपनी होगी और सिर्फ इलेक्ट्रिक कार ही बनाएगी।
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था रोल्स रॉयस पहला इलैक्ट्रिक ऐरक्राफ्ट Spirit of Innovation है । कंपनी ने अपने इस ऑल-इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट की पहली सफल यात्रा भी पूरी की है। रोल्स रॉयस ने इस एयरक्राफ्ट का नाम स्पिरिट ऑफ इनोवेशन (Spirit of Innovation) रखा है।
स्पिरिट ऑफ इनोवेशन सिंगल सीट एयरक्राफ्ट है। कंपनी का कहना है कि इसमें किसी भी विमान की तुलना में अब तक का सबसे ज्यादा पावरफुल बैटरी पैक लगा है।
विमान 6000 सेल बैटरी पैक पर काम करता है और इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर लगभग 500 hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। रोल्स-रॉयस के अनुसार इस एयरक्राफ्ट की टॉप स्पीड 300 मील प्रति घंटा (लगभग 483 किलोमीटर प्रति घंटा) है।
साथ ही आपको बताते चले की Rolls Royce ने एयर टैक्सी विकसित करने के लिए Tecnam नाम की कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। रोल्स-रॉयस और एयरफ्रेमर टेकनम वर्तमान में स्कैंडिनेविया की सबसे बड़ी क्षेत्रीय एयरलाइन, Widerøe के साथ काम कर रहे हैं, ताकि कम्यूटर बाजार के लिए एक फुल्ली इलैक्ट्रिक ऐरक्राफ्ट डिवैलप किया जा सके।
Leave a reply