बुल्ली बाई एप क्या है-Full Explained|What is Bulli Bai App Controversy

what-is-bulli-bai-app-controversy-hindi

What is Bulli Bai App : Friends नए साल 2022 के वीकेंड के दौरान, कई महिलाओं ( खासकर मुस्लिम महिलाओ ) की तस्वीरें इस कैप्शन ( "आज की आपकी बुल्ली बाई है ..." ) के साथ ट्वीटर पर पोस्ट की गयी । अगर आप नहीं जानते है कि #BulliBai #BulliDeals, #SulliDeals जैसे टैग्स का इस्तेमाल करके जो फ़ोटो ट्वीटर पर भरी मात्रा में पोस्ट की गयी थी उनका क्या मतलब है और what is bulli bai app क्या है और क्यूँ ये मामला सोशल मीडिया पर इतना ज्यादा वायरल हो रहा हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में सारी बाते शेयर करेंगे, तो इस आर्टिकल में अन्त तक बने रहे।

दोस्तो टेक्नोलॉजी एक पावर है, इसका इस्तेमाल से हम समाज को लाभ भी पहुंचा सकते है और हम अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए इसका दुरुपयोग भी कर सकते है । हमारा दुर्भाग्य ये है कि हम में से ही कई लोग अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए इसका दुरुपयोग करते है और दूसरों को डिरेक्त्ली या इंडाइरेक्त्ली नुकसान भी पहुंचाते है।

इस आर्टिकल को शुरू करने से पहले मैं आप सब से एक रिक्ववेस्ट करना चाहता हूँ , आप सभी में से लगभग हर कोई सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट तो जरूर बनाया होगा, जैसे – Facebook, Instagram, Twitter और इंडियन माइक्रो ब्लोगिंग ऐप Koo इत्यादि पर। तो आप अपनी प्रोफ़ाइल पर अवश्य लॉक लगा कर रखे और लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको अपनी प्रोफ़ाइल लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा जिससे होगा ये कि आपकी प्रोफ़ाइल की सभी इन्फॉर्मेशन को को अंजान लोग नहीं देख पाएंगे । नहीं तो अक्सर ऐसा होता है की कोई भी हमारी प्रोफ़ाइल पर आकार हमारी फोटोज को डाउनलोड कर लेता है या हमारी इंपोर्टेंट इन्फॉर्मेशन को अपने स्वार्थ के लिए मोडीफ़ाई करके उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है। ऐसा ही एक मामला अभी सुर्खियों में काफी ज्यादा बना हुआ है – मामला है Bulli Bai App Controversy या बुल्ली बाई ऐप विवाद

आइए जानते है क्या है What is Bulli Bai app in hindi का पूरा मामला-

 

बुल्ली बाई ऐप कांट्रोवर्सी क्या है ( What is bulli bai app case story)

What is Bulli Bai App : - दोस्तो बुल्ली बाई ऐप लोगों को बरगलाने और वित्तीय लाभ कमाने के लिए भारत देश के ही कुछ लोगो के समूह ( जिनमे से ज्यादार की पहचान अभी बाकी है) द्वारा डिवैलप किया गया एक ऐप है। बुली बाई जैसी घटनाओं में, साइबर अपराधी इंटरनेट से लोकप्रिय महिलाओं, सेलेब्स, प्रभावशाली लोगों, पत्रकारों आदि की तस्वीरें लेते हैं और उनका उपयोग अपने वित्तीय लाभ के लिए करते हैं।

इस ऐप को बनाने के पीछे का मकसद ये था भारतीय महिलाओं (ज्यादातर मुस्लिम महिलाओ) की नीलामी के लिए लिस्ट रखना और बदले में उससे पैसा कमाना। अगर आप सोच रहे है की ये कैसे हो सकता है भला, कि खुले आम सोशल मीडिया पर ऐसी नीलामी कैसे की जा सकती है, तो आपको ये बता दें कि ये साइबर क्रिमिनल्स द्वारा बनाई गई फेक नीलामियां हैं जो यूजर्स को यह सोचने के लिए बरगलाती/भ्रमित कर देती हैं कि उन्हें पैसे के बदले महिला मिली है। आपको बता दें सौभाग्य से, अभी तक ऐसी कोई भी वास्तविक नीलामी की घटना की सूचना नहीं मिली है।

Bulli bai app case explained : ये ऑनलाइन स्कैमर्स या साइबर क्रिमिनल्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन महिलाओं की तस्वीरें चुराते हैं और उन्हें प्लेटफॉर्म पर लिस्ट कर देते हैं। इसलिए, यह महिलाओं (दुर्भाग्य से) के लिए हमेशा अपनी प्रोफ़ाइल को लॉक करना या अपनी प्रोफ़ाइल को निजी बनाना अनिवार्य बनाता है और मेरा व्यक्तिगत मानना ये है कि केवल महिलाओ को ही क्यूँ पुरुष वर्ग को भी अपनी पब्लिक प्रोफ़ाइल पर लॉक जरूर लगाना च्गहिए क्यूंकी इंटरनेट कि दुनिया बहुत बड़ी है और कौन, कहाँ से हमारी निजी जानकारी चुरा रहा है या इसका दुरुपयोग कर रहा है , इसका पता लगा पाना मुश्किल है। तो बेहतर है अपनी सुरक्षा अपने हाथ की जाए ।

ये 'बुल्ली बाई' ऐप माइक्रोसॉफ्ट के मालिकाना हक वाली ओपन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट साइट GitHub पर बनाया गया था। ऐप पर प्रोफाइल में विक्टिम्स की फोटो और दूसरे पर्सनल डिटेल शामिल थे, जो महिलाओं की सहमति के बिना बनाई गई और शेयर किए जा रहे थे। फिलहाल सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने बताया कि बुल्ली बाई एप यूजर को गिटहब द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि गिटहब की ओर से खुद रविवार सुबह यूजर को ब्लॉक करने सूचना दी गई है।

 

कब पता चला इसके बारे में 

ट्विटर पर जैसे ही भारी मात्रा में बुल्ली बाई ऐप से संबन्धित कई पोस्ट होने लगे, उसके तुरंत बाद, सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऐसे अपमानजनक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दे दिया और संबन्धित दोषियो को पकड़ने और उनपर उचित कार्यवाही के आदेश दे दिये गए।  

 

कौन है बुल्ली बाई ऐप के पीछे ( Behind Bulli Bai App - Neeraj Bishnoi )

Bulli Bai app arrested  : अभी कुछ दिन पहले बुल्ली बाई एप मामले में दो छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनमें एक मुंबई का और एक बेंगलुरु का है। इसके अलावा, Bulli Bai App मामले में मुंबई पुलिस ने उत्तराखंड की रहने वाली 18 साल की युवती को उधम सिंह नगर जिले से गिरफ्तार किया था। न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी युवती श्वेता सिंह कथित तौर पर नेपाल में स्थित एक सोशल मीडिया के मित्र के निर्देश पर काम कर रही थी। श्वेता सिंह से मिली प्राथमिक जानकारी से पता चला है कि जियाउ नाम का एक नेपाली नागरिक ऐप पर उसे दिशा निर्देश दे रहा था। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने मास्टरमाइंड श्वेता सिंह के लिए 5 जनवरी तक ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी।

असम पुलिस ने दिल्ली पुलिस द्वारा सूचना शेयर किए जाने के कुछ घंटों के भीतर ही Bulli Bai App Case में बुधवार शाम को जोरहाट से चौथे आरोपी नीरज बिश्नोई का पता लगा लिया। पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय नीरज बिश्नोई इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता है और उसे ऐप में कथित संलिप्तता के लिए गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया था, जिसमें सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को नीलामी के लिए लिस्ट किया गया था।

 

कौन है नीरज बिश्नोई ( Who is Neeraj Bishnoi )

Bulli Bai App  : न्यूज़ रिपोर्ट्स के अनुसार जोरहाट निवासी बिश्नोई भोपाल में पढ़ता है और गिटहब पर बुल्ली बाई ऐप का निर्माता होने के साथ-साथ बुल्ली बाई का मुख्य ट्विटर अकाउंट भी नीरज बिश्नोई ही हैंडल करता था। उसे दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने गिरफ्तार किया था। भोपाल में एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिश्नोई प्रदेश की राजधानी के वीआईटी कॉलेज में इंजीन्यरिंग का छात्र है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि बिश्नोई यहां द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है और काफी होशियार छात्र है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते वह अब तक ऑनलाइन कक्षाएं ही लेता रहा है।

दुर्भाग्य से, यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है। इसी तरह की एक घटना पिछले साल सुल्ली डील्स नाम से हुई थी, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी थी। आपको बता दें सुल्ली डील विवाद में भी भारतीय मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें नीलामी में लगाई गई थीं।

 

सुल्ली डील क्या है (Sulli Deal App )

सुल्ली महिलाओं के खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला अपमानजनक शब्द है। चार जुलाई, 2021 को ट्विटर पर सुल्ली डील्स के नाम से कई स्क्रीनशॉट साझा किए गए थे। इस एप में एक टैग लाइन लगी थी, 'सुल्ली डील ऑफ द डे' और इसे मुस्लिम महिलाओं की फोटो के साथ शेयर किया जा रहा था। खास बात यह निकलकर आई कि इसे गिटहब पर एक अज्ञात समूह द्वारा बनाया गया था।

बुल्ली बाई ऐप विवाद से राजनीति में भी उथल पुथल मचा दी है। हालांकि इसके अलावा भी बहुत सारी एंगल है इस केस के। इस तरह की घटनाओं का मतलब है कि इन दिनों इंटरनेट पर आपकी इन्फॉर्मेशन कितनी असुरक्षित हैं, कोई भी तकनीकी जानकारी रखने वाला व्यक्ति आपकी जानकारी चुरा कर उसका दुरुपयोग बड़ी आसानी से कर सकता है। आप सब से यही अनुरोध है कि चाहे वो पुरुष हो या कोई महिला, पहली बात ये कि अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी ऐसे पब्लिक प्लैटफ़ार्म पर शेयर न करें और अगर करते भी है तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अपनी प्रोफ़ाइल पर लॉक लगा हुआ हो ।  

 

सारांश ( Conclusion )

आशा करते है की यह कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समझ आया होगा कि Bulli Bai App Controversy kya hai । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें, धन्यवाद !



Leave a reply