अंतरिक्ष में बनाया जाएगा दुनिया का पहला फिल्म स्टुडियो| Worlds first Film Studio in Space

duniya-ka-pahla-film-studio-space-me

World’s First Entertainment Arena and Content Studios in Space : दोस्तो क्या होगा अगर आपसे कहा जाए कि आने वाले कुछ सालो में स्पेस में भी स्टुडियो बन जाएगा , जहां फिल्मों की शूटिंग होगी । ये सच है और आपको बता दें अंतरिक्ष में दुनिया का पहला फिल्म स्‍टूडियो यानि कि स्पेस एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज (SEE) अगले कुछ सालो में हकीकत बन सकता है। नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है आर्या और स्वागत है आपका Techchauraha ब्लॉग में जहां हम रेगुलरली टेक्नालजी की दुनिया की ताजातरीन अपडेट लाते रहते है ।

आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि क्या वास्तव में स्पेस में एक फिल्म स्टुडियो ( Duniya ka pahla Film Studio space me ) बनने जा रहा है और अगर बनने जा रहा है तो क्यूँ और कौन सी कंपनी इसको बना रही है?, कैसे बनेगा स्पेस में दुनिया का पहला फिल्म स्टुडियो ? ऐसे ही कुछ रोचक सवालो के जवाब जानने के लिए आखिर तक बने रहे हमारे साथ इस आर्टिकल में ।

 

कौन बना रहा है स्पेस में फिल्म स्टुडियो ( A Film Studio in Space made by ? )

World’s First Entertainment Film Studios in Space, built by Axiom Space : दोस्तो टॉम क्रूज की एक अपकमिंग स्पेस मूवी को co-produce करने वाली कंपनी Space Entertainment Enterprise (S.E.E.) ने फिल्म निर्माण स्टूडियो और ज़ीरो ग्रैविटी में एक स्पोर्ट एरिया को बनाने के प्लान को अनवील किया है। साथ ही स्‍टूडियो दावा करता है कि यह जीरो ग्रैविटी में दुनिया का पहला एंटरटेनमेंट स्‍टूडियो और मल्‍टीपर्पज एरिना होगा। इस स्टुडियो को पृथ्वी से 250 मील ऊपर बनाया जाएगा ।

आपको बताता चलू दोस्तो टॉम क्रूज़ और निर्देशक डग लिमन द्वारा बनाई जाने वाली ये मूवी अंतरिक्ष में शूट की जाने वाली दूसरी मूवी होगी। वैसे क्रूज़ अक्टूबर 2021 में उड़ान भरने की योजना बना रहा था, लेकिन कथित तौर पर $ 200m बजट से संबंधित कारणों से यात्रा को कुछ महीनों के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस बीच, एक रूसी फिल्म चालक दल ने द चैलेंज पर 12 दिनों की शूटिंग के लिए अक्टूबर में आईएसएस के लिए सफलतापूर्वक उड़ान भरी थी । द चैलेंज फिल्म, एक सर्जन के बारे में जिसे अंतरिक्ष में एक बीमार अंतरिक्ष यात्री का ऑपरेशन करना पड़ता है क्योंकि उसकी चिकित्सा स्थिति उसे इलाज के लिए पृथ्वी पर लौटने से रोकती है, इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है।

Space Entertainment Enterprise ने दिसंबर 2024 तक एक स्‍पेस स्टेशन मॉड्यूल बनाने के प्लान पर काम कर रहा है। इसी के अंतर्गत स्पेस में एक कंटेंट स्टूडियो के साथ ही स्‍पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट एरिया भी तैयार किए जाएंगे। जिसका नाम SEE1 रखा गया है । एक न्‍यूज एजेंसी के हवाले से पता चला है कि, SEE-1 नाम का यह मॉड्यूल ऐसे आर्टिस्‍ट, प्रोड्यूसर और क्रिएटिव लोगों को होस्ट करेगा, जो लो-ऑर्बिट, माइक्रो-ग्रैविटी एनवायरनमेंट में कंटेंट बनाने की इच्छा रखते हैं।

इस फिल्म स्टुडियो में प्रोडक्‍शन, रिकॉर्डिंग, ब्रॉडकास्टिंग और लाइवस्ट्रीमिंग जैसी सर्विसेज भी ऑफर की जाएंगी। SEE अपने SEE1 फिल्म स्टुडियो की सर्विस थर्ड पार्टी को भी प्रोवाइड कराएगा और साथ खुद का अपना कंटेंट और कार्यक्रम भी तैयार करेगा । हालांकि साइट पर कितने दर्शक होंगे इसकी क्षमता अभी तक निर्धारित नहीं की गई है।

 

कैसे बनेगा स्पेस में फिल्म स्टुडियो (How to become a movie studio in space? )

Kaise banega space mein film studio : दोस्तो SEE-1 को बनाने का काम Axiom Space करेगी और जैसा की हमने ऊपर आपको बताया है ये फिल्म स्टुडियो पृथ्वी से 250 मील यानि कि लगभग 402 किलोमीटर ऊपर बनाया जाएगा । Axiom Space ने जनवरी 2020 में ही इंटरनैशनल स्‍पेस स्टेशन (ISS) के कमर्शियल कॉम्‍पोनेंट के निर्माण के लिए NASA की परमिसन ले ली है।

 

टीम मेम्बर्स का क्या विजन है इस फिल्म स्टुडियो को लेकर  ( Vision behind movie studio in space? )

Team behind Space Film Studio SEE1 : SEE-1 प्रोजेक्ट को UK के ऐलेना लेस्नेव्स्कीElena Lesnevskaya ) और दिमित्री लेस्नेव्स्की ( Dmitry Lesnevskiy ) ने मिलकर बनाया है । वर्तमान में वह फंड जुटाने की प्‍लानिंग कर रहे हैं। ऐलेना और दिमित्री ने कहा कि यह अंतरिक्ष में एक रोमांचक अध्याय शुरू करने का अविश्वसनीय अवसर है। उन्‍होंने कहा‍ कि यह इनोवेटिव इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर से लैस जगह में शूटिंग का शानदार अवसर देगा और यह क्रिएटिविटी की नई दुनिया को सामने लाएगा।

Axiom Space के प्रेसिडेंट और CEO माइकल सुफ्रेडिनी ने कहा कि Axiom स्टेशन दुनिया का पहला कमर्शियल  स्‍पेस स्टेशन होगा और उन्‍होंने कहा कि Axiom स्टेशन में SEE-1 नाम का डेडिकेटेड एंटरटेनेमेंट वेन्‍यू होने से इस स्‍टेशन की उपयोगिता भी बढ़ेगी। इससे नई स्‍पेस इकॉनमी के लिए भी रास्‍ते खुलेंगे।

Axiom के चीफ इंजीनियर डॉ. माइकल बैन ने कहा कि SEE-1 को अंतरिक्ष के एनवायरनमेंट का फायदा मिलेगा।

SEE के COO रिचर्ड जॉनसन कहते हैं कि साइंस फ‍िक्‍शंस फ‍िल्‍मों ने दुनिया भर के लाखों लोगों को सपने देखने के लिए प्रेरित किया है। उन्‍होंने कहा कि स्‍पेस में अगली पीढ़ी का एंटरटेनमेंट वेन्‍यू बनाने से बेहतरीन और नया कंटेंट तैयार करने के नए रास्‍ते खुलेंगे। सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो साल 2024 तक अंतरिक्ष में शूटिंग की दिलचस्‍पी रखने वालों के लिए वहां स्‍टूडियो बनकर तैयार हो जाएगा।

Tejpaul Bhatia कौन है ? ( Who is Tejpaul Bhatia ? )

Kaun hai Tejpaul Bhatia : आपको बता दें तेजपॉल भाटिया– जो भारतीय है (Tejpaul Bhatia ) Axiom Space में मुख्य राजस्व अधिकारी (Chief Revenue Officer) के रूप में अंतरिक्ष के वाणिज्यिक विकास के लिए राजस्व सृजन और मुद्रीकरण रणनीति का नेतृत्व करते हैं। Axiom में शामिल होने से पहले, उन्होंने Google में CIO के कार्यालय के लिए External Strategic Narrative का नेतृत्व भी किया था ।

सारांश ( Conclusion )

उम्मीद करते है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा । अगर आप इस आर्टिकल से संबन्धित अपना कोई फीडबैक देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें, धन्यवाद !

 

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न –

 

प्रश्न : दुनिया का पहला फिल्म स्टुडियो कौन सा है जो स्पेस में बनाया जा रहा है ?

उत्तर : दुनिया का पहला स्पेस में बनाया जाने वाला फिल्म स्टुडियो SEE1 है और इसे पृथ्वी से 250 मील ऊपर बनाया जाएगा ।

 

प्रश्न : दुनिया का पहला स्पेस में फिल्म स्टुडियो कब तक बन जाएगा ?

उत्तर : दुनिया का पहला स्पेस में बनाया जाने वाला फिल्म स्टुडियो SEE1 को दिसंबर 2024 तक बना लिया जाएगा ।

 

प्रश्न : कौन बना रहा है दुनिया का पहला स्पेस में फिल्म स्टुडियो?

उत्तर : SEE1 को Axiom Space कंपनी बना रही है ।



Leave a reply