लंबे इंतेजार के बाद भारत में लॉंच हुआ Asus 8z | Asus 8z Specifications in Hindi

asus-8z-launched-in-india

नमस्कार दोस्तो मेरा नाम है आर्या और आपका स्वागत है Techchauraha ब्लॉग पर । आज हम बात करने वाले है Asus के एक नए फ्लैगशिप फोन Asus 8z के बारे में । आपको बता दें भारतीयो को Asus 8z का काफी लंबे समय तक  इंतजार करना पड़ा। इस डिवाइस को Asus Zenfone 8 नाम से मई 2021 में ग्लोबल मार्केट में लॉंच किया गया था । कंपनी का कहना था कि यह जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में पेश करेगी, लेकिन इस प्लान में धीरे धीरे डिले होता गया और फाइनली इस फोन को 9 माह के बाद आज 28 फरवरी को एक लॉंच इवैंट के जरिये इसको भारत में लॉंच किया जा रहा है ।

Asus India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस फोन के लॉन्च के बारे में कुछ दिन पहले ट्वीट किया था । कंपनी की तरफ से Asus 8z का टीजर पोस्टर जारी कर दिया गया है।

आगे हम Asus 8z Specifications के बारे में भी बात कारेंगे लेकिन उससे पहले आइए जानते है कि इस फोन को लॉंच होने में इतनी देर क्यूँ हूई ।

Asus 8z - लॉन्चिंग में क्यों हुई देरी

दोस्तो आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल मई 2021 में Asus ZenPhone 8 सीरीज के दो स्मार्टफोन Asus ZenPhone 8 और Asus ZenPhone 8 Flip की अनाउंसमेंट की थी । इन्हीं फोन में से एक फोन Asus ZenPhone 8 को Asus नए नाम Asus 8z से लॉंच कर रहा है । इसके साथ ही दूसरे फोन Asus ZenPhone 8 Flip के बारे में कोई आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की गयी है ।

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है कि ये एक फ़्लैगशिप फोन है। यह स्मार्टफोन एक Flipkart Unique प्रोडक्ट है , जिसका मतलब ये है कि इसकी सेल भारत में सिर्फ इसी प्लैटफॉर्म के जरिए की जा सकेगी । रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से सप्लाई चेन और प्रोडक्शन बाधित रहने से फोन को भारत में देरी से लॉन्च किया जा रहा है। इसके साथ ही सीरीज ट्रेडमार्क की वजह से भी फोन को भारत में लॉन्च करने में देरी हुई ।

आइए अब Asus 8z के फीचर्स देखते है -

असूस 8 जेड फीचर्स (Asus 8Z features)

  • Asus 8z Screen – Asus 8z के स्क्रीन की बात की जाए तो Asus 8Z में 5.92 इंच ( 14.98 cms ) का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है ।
  • Asus 8z Display – इस फोन के डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120Hz Refresh Rate का है और साथ ही ये 240Hz Touch Response Rate के सपोर्ट के साथ आयेगा । इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स तक दिया गया है।

  • Asus 8z Camera - फोन के डिस्प्ले में पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन दिया गया है । इसका फ्रंट कैमरा 12 MP का होगा । इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP Sony IMX686 का प्राइमरी कैमरा सेन्सर का सपोर्ट मिलेगा साथ ही, फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सपोर्ट भी मिल मिलेगा ।

  • Asus 8z Processor - आसुस के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 ( SM8350 ) प्रोसेसर मिलेगा जिसकी स्पीड 2.84 GHz होगी । इस फोन में Adreno 660 High Performance Graphics का सपोर्ट दिया गया है । यह फोन 16GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। लेकिन, भारत में यह फोन 8GB RAM और 128 GB के इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट के साथ ही लॉंच किया गया है ।

  • Asus 8z Connectivity – Asus 8z फोन में Truly 5G सपोर्ट मिलेगा ।
  • Asus 8z Battery - इस फोन में 4,000mAh बैटरी मिलेगी जो कि जो 30W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर से लैस है।

  • Asus 8z OS - भारत में Asus 8z फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाली है।
  • Price – आसूस का यह Asus 8z फोन भारत में E- Commerce वैबसाइट Flipkart पर Obsidian Black कलर में 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB RAM सपोर्ट के साथ 42,999 रुपये में उपलब्ध है जिसकी खरीददारी 7 मार्च 2022 से शुरू की जाएगी ।

 

Asus 8z Full Specification –

General

In The Box

Handset, USB Power Adapter (30W), Type-C to C Cable, Bumper, Ejector Pin (SIM Tray Needle), User Guide, Warranty Card

Model Number

ZS590KS-2A040IN

Model Name

8z

Color

Obsidian Black

Browse Type

Smartphones

SIM Type

Dual Sim

Hybrid Sim Slot

No

Touchscreen

Yes

OTG Compatible

Yes

Quick Charging

Yes

Sound Enhancements

Stereo Speaker, Triple Mic

SAR Value

Head: 1.191 W/kg

Display Features

Display Size

15.04 cm (5.92 inch)

Resolution

2400 x 1080 Pixels

Resolution Type

Full HD+

GPU

Qualcomm Adreno 660

Display Type

Full HD+ Display

Os & Processor Features

Operating System

Android 11

Processor Type

Qualcomm Snapdragon 888 (SM8350)

Processor Core

Octa Core

Primary Clock Speed

2.84 GHz

Operating Frequency

2G GSM: 850/900/1800/1900, 3G WCDMA: 1/2/3/4/5/6/8/19, 4G FDD LTE: 1/2/3/4/5/7/8/12/17/18/19/20/26/28, 4G TD LTE: 34/38/39/40/41/42, 5G: 1/n2/n3/n5/n7/n8/n12/n20/n28/n38/n77/n78

Memory & Storage Features

Internal Storage

128 GB

RAM

8 GB

Camera Features

Primary Camera Available

Yes

Primary Camera

64MP + 12MP

Primary Camera Features

Dual Rear Camera Setup: 64MP (Sony IMX686 Image Sensor, 1/1.7 inch Sensor Size, 0.8um Pixel Size) + 16MP (Quad Bayer Technology, 1.6um Large Effective Pixel Size, f/1.8 Aperture, 26.6 mm Equivalent Focal Length in 35 mm Film Camera, FOV: 78.3 Degree), 2 x 1 On-chip-lens Phase Detection Autofocus, 4-Axis, Optical Image Stabilization, Instant Cameras Switching, Camera Modes: Photo, HDR, Portrait, Pro (RAW file Support, up to 32 seconds Long Exposure), Panorama, Night

Secondary Camera Available

Yes

Secondary Camera

12MP Front Camera

Secondary Camera Features

12 MP Dual Pixel Front Camera (Sony IMX363, 1/2.55 inch Sensor Size, 1.4um Pixel Size, f/2.2 Aperture, Dual PD Autofocus, 14.3 mm Equivalent Focal Length in 35 mm Film Camera), Real-time Distortion Correction, Supports 4 cm Macro Shot, Camera Mode: Photo, Portrait

Flash

Rear Flash

HD Recording

Yes

Video Recording

Yes

Digital Zoom

Yes

Dual Camera Lens

Primary Camera

Call Features

Call Divert

Yes

Call Records

Yes

Connectivity Features

Network Type

5G, 4G, 3G, 2G

Supported Networks

5G, 4G LTE, WCDMA, GSM

Internet Connectivity

5G, 4G, 3G, Wi-Fi, EDGE, GPRS

3G

Yes

GPRS

Yes

Pre-installed Browser

Google Chrome

Bluetooth Version

v5.2

Wi-Fi

Yes

Wi-Fi Version

802.11a/b/g/n/ac/ax (Wi-Fi 6)

Wi-Fi Hotspot

Yes

NFC

Yes

USB Tethering

Yes

USB Connectivity

Yes

EDGE

Yes

Audio Jack

3.5mm

Map Support

Google Maps

GPS Support

Yes

Other Details

Smartphone

Yes

SIM Size

Nano + Nano

Removable Battery

No

SMS

Yes

User Memory

116

Sensors

Gyroscope, E-compass, Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, G-sensor, In-Display Fingerprint, Accelerator, Gyro (Support ARCore)

Upgradable Operating System

Yes

Other Features

UFS 3.1 ROM, 2 x 2 MIMO, Wi-Fi Direct, In-Display Fingerprint, Face Recognition, aptX, aptX HD

GPS Type

GPS (L1+L5), GLONASS (L1), BDS (B1/B1c/B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5), NavIC (L5)

Multimedia Features

FM Radio Recording

No

Battery & Power Features

Battery Capacity

4000 mAh

Dimensions

Width

68.5 mm

Height

148 mm

Depth

8.9 mm

Weight

169 g

Warranty

Warranty Summary

1 Year Brand Warranty

Domestic Warranty

1 Year

 

  • Flipkart की आधिकारिक वैबसाइट पर Asus 8z फोन देखने के लिए क्लिक करें - Asus 8z Phone buy Flipkart link

सारांश ( Conclusion )

उम्मीद करते है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा , अगर आप इस आर्टिकल से संबन्धित अपना कोई फीडबैक देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें, धन्यवाद !

यहाँ नीचे आप Asus 8z की Launch Event विडियो देख सकते है ।  



Leave a reply