मेट्रो टिकिट अब आपके व्हाट्सऐप से , नयी सर्विस शुरू हुई मुंबई में | Book Metro Ticket using whatsapp

metro-ticket-ab-whatsapp-se

Metro Ticket Booking via Whatsapp Hindi : नमस्कार दोस्तो मै हूँ आर्या , आप सभी का स्वागत करता हूँ अपने हिन्दी भाषी टेक्नोलॉजी ब्लॉग techchauraha.com पर । कैसे है आप सब लोग आशा करता आप सब अच्छे ही होंगे। आज काफी लंबे समय के बाद ये आर्टिकल लिख रहा हूँ । दरहसल कुछ व्यक्तिगत दुविधाओ के चलते मैं काफी टाइम से ब्लॉग नहीं लिख पा रहा था । खैर कोई बात नहीं । चलिये शुरू करते है आज का ब्लॉग ।

दोस्तो टेक्नोलॉजी के समय–समय पर अपडेट होने से हमारे दैनिक जीवन मैं काफी बदलाओ हुये है । अब चीजे पहले से काफी ज्यादा बदल चुकी है और हमारा दैनिक जीवन पहले से बहुत ज्यादा आसान हो गया है । मेट्रो की ही बात करें तो जहां पहले हमे अपने गंतव्य तक पहुचने में भिसड़ ट्रेफिक का सामना करना पड़ता है और मेट्रो से हम काफी कम समय में यात्राएं कर सकते है । इसी कड़ी में एक और बदलाव हुआ है । हमारे भारत देश के मुंबई शहर में अब मेट्रो पैसेंजर्स के लिए 'वॉट्सऐप पर ई-टिकट' की सर्विस शुरू की गई है।

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के सफर को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए इस सर्विस की शुरुआत की गयी हैं। आपको बता दें इसके पहले मेट्रो स्मार्ट कार्डधारकों को इसे रिचार्ज कराने की सुविधा ऐप के द्वारा मिलती थी। WhatsApp e-Ticket सर्विस के शुरू होने के बाद अब यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

दोस्तो वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर रूट पर मेट्रो सर्विस ऑपरेट करने वाली मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL) ने बीते गुरुवार को WhatsApp के जरिए मेट्रो ई-टिकट खरीदने की यह सर्विस शुरू की। प्रेस रिलीज के अनुसार वॉट्सऐप पर ई-टिकट को लॉंच करने वाला मुंबई मेट्रो वन पूरे भारत देश का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का पहला MRTS (मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) है।

 

कैसे इस्तेमाल करें ?

How To Use WhatsApp e-Ticket Service : दोस्तो इस सर्विस को  इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यात्रियों को दिये गए नंबर - 9670008889 पर 'Hi' मैसेज लिखना होगा। इसके बाद उन्हें एक OTP मिलेगा, जिसका इस्तेमाल करके वह ई-टिकट ले सकते हैं। कंपनी ने इसे पेपर क्यूआर टिकट का ही एक एक्सटैंड रूप बताया है। दोस्तो आपको बता दें, फिलहाल इस सर्विस का लाभ केवल मुंबई के मेट्रो यात्री ही उठा सकते हैं । ऐसे में संभवतः इस सर्विस के सफल होने के बाद इसे और जगह भी जल्दी ही शुरू किया जा सकता है ।

दोस्तो वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मुंबई का पहला मेट्रो रूट है और यह मेट्रो सर्विस 2014 से चल रही है। मुंबई मेट्रो वन में रोजाना लगभग 2 लाख 60 हजार यात्री सफर करते हैं। यह पहली बार नहीं है कि MMOPL द्वारा इस तरह का कदम उठाया गया हो, इससे पहले भी बैंक कॉम्बो कार्ड, मोबाइल QR टिकट जैसे कई टेक्नोलॉजी इनोवेशन सर्विस शुरू की जा चुकी है।

 

यात्री Amazon Pay से भी रिचार्ज कर सकते हैं मेट्रो कार्ड को

Pay Metro Bill via Amazon Pay : हाल ही में दिल्ली मेट्रो ने स्मार्ट कार्ड रिचार्ज के लिए Amazon Pay से साझेदारी की है। अब Paytm के साथ साथ, आप Amazon Pay के जरिए भी अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपके पास अमेजन अकाउंट होना जरूरी है। इसके लिए अमेजन ऐप में आपको अपने वॉलेट में पैसे डालने होंगे। फिर आपको अमेजन पे सेक्शन में जाकर बिल पर क्लिक करना होगा, जहां मेट्रो रिचार्ज का ऑप्शन दिखाई देगा । यहां आप अपना मेट्रो स्मार्ट कार्ड नंबर डालकर कम से कम 100 रुपये से ऊपर का रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं।

 

सारांश ( Conclusion )

मेट्रो तकनीकी क्षेत्र में यह एक छोटा सा अपडेट था जिसे मैंने ऊपर आप सबके साथ शेयर किया । उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा । अगर आप हमे अपना कोई सुझाव देना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें।

जल्द ही फिर मिलेंगे तकनीक की किसी अन्य रोचक जानकारी के साथ तब तक ले लिए ख्याल रखे अपना, स्वस्थ रहे, खुश रहे, धन्यवाद !



Leave a reply