Poco F3 GT हो गया है भारत मे लांच | जाने poco f3 gt full specifitions हिन्दी मे

Poco-F3-GT-launch-in-india

नमस्कार दोस्तो ! Poco F3 GT smartphone जो की काफी समय से सुर्खियों मे था आज यानि 23-जुलाई-2021 को भारत मे launch कर दिया है । आपको बता दें की Poco ब्रैंड अपने बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन्स से भारत में यूजर्स के बीच काफी popular हो चुका है । एक बार फिर Poco F3 GT जो कि लुक और फीचर्स में बेहद खास के साथ बाजार मे उतरा है । Poco F3 GT smartphone को गेमिंग के दीवाने भी काफी पसंद करने वाले हैं। poco f3 gt review

माना जाता है की Poco F3 GT smartphone जो की Redmi K40 Gaming Edition का रिब्रैंडेड वर्जन है । चलिये देखते है की पोको एफ3 जीटी में क्या कुछ खास features है ( Poco F3 GT के features , features of Poco F3 GT ) और Poco F3 GT smartphone किन किन varients मे उपलब्ध होगा ( varients of Poco F3 GT smartphone ) और इसकी कीमत क्या है ? (price of Poco F3 GT smartphone, Poco F3 GT price in india )

 

पोको F3 GT फीचर्स ( POCO F3 GT Features )

अगर POCO F3 GT Features या POCO F3 GT Specifications in hindi की बात की जाए तो Poco F3 GT गेमिंग फीचर्स और डेडिकेटेड ट्रिगर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। Poco F3 GT में HDR 10+ सपोर्ट के साथ 6.67-इंच टर्बो AMOLED 10-बिट डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट है। डीसी डिमिंग के लिए भी समर्थन है। जिसे 8GB रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। साथ ही poco f3 gt 5g सपोर्ट करता है । 

poco f3 gt specification : यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 SoC पर operate होता है। इसके साथ ही इसमे 120Hz रिफ्रेश रेट और साथ साथ 10-बिट डिस्प्ले भी है। गेमिंग को और सुविधाजनक बनाने के लिए इसमे सटीक हैप्टिक फीडबैक और वाइब्रेशन के लिए बोर्ड पर ही हाई-फिडेलिटी स्टीरियो स्पीकर, एक dedicated जीटी स्विच, मैग्लेव ट्रिगर्स और एक्स-शॉकर्स भी दिये गए हैं।

poco f3 gt specs मे और बात करे तो यह smartphone डीसी डिमिंग और हाइपरइंजिन 3.0 को भी सपोर्ट करता है जो रे ट्रेसिंग क्षमताएं प्रदान करता है। इसमें 5G सपोर्ट के साथ डुअल-चैनल UFS 3.1 स्टोरेज option भी हैं। बेहतर Heat management के लिए इसमे एक बड़ा vapour chamber और aerospace grade white graphene heat sink भी दिया गया है।

 

पोको F3 GT कैमरा ( POCO F3 GT Camera )

दोस्तो अगर Poco F3 GT के camera की बात की जाए तो यह काफी jabardast है । इसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 64-मेगापिक्सल का main camera ( जो अपर्चर - f/1.65 के साथ है ), 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर (119-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू), और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है।

इसके camera का main sensor एक ED (extra-low dispersion) ग्लास से बना हुआ है जिसका use normally डीएसएलआर लेंस में images की बेहतर quality के लिए उपयोग किया जाता है। इसके कैमरा मॉड्यूल में एक tactical RGB glow और एक lightning flash जैसा फ्लैश मॉड्यूल है। इसके साथ ही इसमे , फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का अच्छा खासा सेल्फी कैमरा दिया हुआ है।

 

पोको F3 GT बैटरी ( POCO F3 GT Battery )

कंपनी के अनुसार Poco F3 GT में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और साथ ही 5,065mAh की powerful बैटरी दी गयी है। कंपनी का यह भी दावा है कि POCO F3 GT सिर्फ 15 मिनट में आधा चार्ज हो जाएगा ।

 

पोको F3 GT अन्य फीचर्स ( POCO F3 GT Other Features )

इस स्मार्टफोन के अन्य features की बात की जाए तो यह IP53 रेटेड है और गेमिंग के दौरान बेहतर आवाज की quality के लिए इसमें तीन माइक्रोफोन दिये गए हैं। इसके साथ ही यह वाई-फाई गेमिंग एंटीना, exact हैप्टिक फीडबैक , वाइब्रेशन, एक्स-शॉकर्स, जीटी स्विच और मैग्लेव ट्रिगर्स को भी सपोर्ट करता है। इसमे Dolby Atmos सपोर्ट के साथ dual stereo speakers भी हैं। Poco F3 GT में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। अगर इस फोन के color options कि बात कि जाये तो Poco F3 GT को गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

 

पोको F3 GT का भारत मे मूल्य ( POCO F3 GT Price in India )

बात अगर Poco F3 GT के price की करे ( poco f3 gt price in india ) तो भारत में इसकी कीमत तीनों अलग -अलग वैरिएंट के लिए अलग अलग है । इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए भारत मे इसकी कीमत (poco f3 gt price) 26,999 रुपए , 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 28,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए तय कि गयी है ।

 

आपको बता दें कि बिक्री के पहले सप्ताह में, फोन discounted price पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा जिनकी कीमत क्रमशः 25,999 रुपए ( 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट ), 27,999 रुपए ( 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट ), और 29,999 रुपए ( 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट ) होगी ।

 

xiaomi poco f3 gt price in india : बिक्री के दूसरे सप्ताह में, पोको F3 GT 26,499 रुपए ( 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट ), 28,499 रुपए ( 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट ), और 30,499 रुपए ( 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट ) उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि नौ अगस्त ( 9th August ) के बाद कीमतें सामान्य हो जाएंगी ।

 

पोको F3 GT बूकिंग और औफर्स (POCO F3 GT Booking and Offers )

Poco F3 GT के प्री-ऑर्डर 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू किए जाएंगे और बिक्री 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। यह फोन exclusively फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। अगर offers कि बात करे तो इस फोन के लॉन्च ऑफ़र में ICICI Bank card holders को 1,000 रुपए का instant discount दिया जाएगा जो कि काफी अच्छा offer है । आपको बता दें कि यह ऑफर 29 जुलाई 2021 तक ही वैध है।

 

पोको F3 GT को कैसे खरीदे (How to Book or buy POCO F3 GT )

यह फोन अभी ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है फिलहाल इस फोन को offline या local market मे कब तक खरीदा जा सकता है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है । Poco F3 GT को online buy करने के लिए आप flipkart.com पर जाकर अपना Preorder place कर सकते है ( poco f3 gt flipkart ) या आप इस link Buy POCO F3 GT के माध्यम से भी flipkart के official website पर जा सकते है जहा आपको इस फोन के सभी वैरिएंट देखने को मिल जाएगे ।

 

 

#Note : इस आर्टिकल मे बेहतर समझने के उदेश्य से जिन images का use किया गया है वो फोन के official website से ली गयी है । 

यह भी पढे -

आशा करता हूँ दोस्तो आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको POCO F3 GT के बारे मे सही जानकारी मिली होगी , आप अपने सुझाव हमे comment box मे दे सकते है । अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको अपने social media sites पर अवस्य share करे , धन्यवाद !



Leave a reply