आने वाला है गूगल का धांसू फोन जाने क्या फीचर्स है इसके | Google Pixel 6 and Pixel 6 Pro

google-pixel-6-aur-6-pro

तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Google लेकर आ रही है गज़ब का फोन । आपको बता दें की पिछले कुछ दिनों से Apple iPhone 13 फोन की लोकप्रियता यूजर्स के बीच काफी बढ़ चुकी है। इसी को मद्देनजर रखते हुये Apple iPhone 13 को टक्कर देने Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स को लांच करने की तैयारी मे है। इन स्मार्टफोन्स के लिए Google अपना खुद का चिपसेट जिसका नाम Tensor है ,भी लाया है। इस चिपसेट को Pixel 6 सीरीज के फोन्स में पेश किया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स मे शानदार डिजाइन, कैमरा और AI जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे। आइए जानते हैं Pixel 6 और Pixel 6 Pro के क्या क्या फीचर्स गूगल की तरफ से अपने यूजर्स को दिये जाएंगे ।

नमस्कार दोस्तो ! techchaura ब्लॉग मे आपका सभी का स्वागत है । मैं हूँ आर्या और आज हम बात कारेंगे की Google की तरफ से आने वाले अपकमिंग स्मार्ट फोन Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro के क्या क्या फीचर्स है , आपके मन मे बहुत सारे सवाल होंगे की जैसे की Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro के क्या क्या फीचर्स है ? Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro में कौन सा प्रॉसेसर इस्तेमाल किया जाएगा ?,Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro की लॉंच डेट क्या है ?, Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro को भारत मे कब लांच किया जाएगा ? आप बस इस आर्टिकल मे अंत तक बने रहें हम आपको इन सभी प्रश्नो का उत्तर देंगे । तो चलिये शुरू करते है -

 

Google लांच करेगी Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro

गूगल ने बताया है कि Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन्स में गूगल का खुद का बनाया हुआ प्रोसेसर यूज किया जाएगा। इससे पहले कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में Qualcomm के चिपसेट का इस्तेमाल करती रही थी । आपको बता दें की ऐपल भी अपने iPhone में अपने खुद के बनाए हुये प्रोसेसर यूज करती है। गूगल ने कहा है कि पहले की तरह अब XL वेरिएंट नहीं, बल्कि Pro वेरिएंट ही लॉन्च किए जाएंगे। 

गूगल पिक्सेल 6 और 6 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन्स (Potential Specifications of Google Pixel 6 and 6 Pro in Hindi)

गूगल पिक्सेल 6 और 6 प्रो के संभावित फीचर्स की बात की जाए तो डिजाइन के मामले में दोनों में काफी समानताएं हैं। गूगल के अनुसार फोन का फ्रंट पैनल सेंटर में मौजूद पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा। दोनों फोन में जो बात अलग है वो यह है कि Pixel 6 Pro में कैमरा बार के ऊपर ज्यादा स्पेस है। जहां Pixel 6 Pro में लाइट पॉलिश्ड एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है। वहीं, Pixel 6 में मैट एल्यूमिनियम फिनिश दिया गया है।

गूगल पिक्सेल सिरीज़ का डिस्प्ले -

Google Pixel 6 Pro में 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, Pixel 6 की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Pixel 6 Pro के एजेज थोड़े कर्व्ड हैं जबकि Pixel 6 के फ्लैट हैं।

गूगल पिक्सेल सिरीज़ का प्रॉसेसर  -

Google ने अपना AI और मशीन लर्निंग पर आधारित एक प्रोसेसर बनाया है और इसी प्रॉसेसर को सीरीज में दिया जा सकता है। इसे Google Tensor चिपसेट नाम दिया गया है। गूगल सीईओ सुंदर पिचाई नए एक ट्वीट में कहा है कि 4 साल से कंपनी अपने इनहाउस मोबाइल प्रोसेसर पर काम कर रही है हालांकि, फोन के चिपसेट और अन्य कंपोनेंट्स के बारे में कोई और जानकारी नहीं मिली है। Tensor चिपसेट के साथ Google ने दावा किया है कि फोन में बेहतर स्पीच रिकग्नीशन और बेहतर वॉयस कमांड्स, ट्रांसलेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दोनों ही फोन्स 5G आधारित होंगे।

गूगल पिक्सेल सिरीज़ का कैमरा -

कैमरा की बात करें तो Pixel 6 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा जा सकता है जिसमें 4x ऑप्टिकल जूम दिया जा सकता है। वहीं, Pixel 6 में टेलिफोटो सेंसर को स्किप दिया गया है।Google Pixel 6 फोन्स में एंड्रॉइड 12 दिया जा सकता है। इसमें मैटेरियल यू इंटरफेस दिया जा सकता है। फोन में Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी जा सकती है। यह फोन को सुरक्षित रखने में काफी मदद करेगी। इसके साथ ही इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स का रियर पैनल एक ही तरह का है. हालांकि Pixel 6 Pro में कैमरा मॉड्यूल थोड़ा अलग है। 

गूगल पिक्सेल सिरीज़ के कलर ओपसन्स -

कंपनी के अनुसार Google Pixel 6 और Pixel 6 Pro फोन्स को पिंक, ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।

 

गूगल पिक्सेल 6 प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशन्स-

समरी

भारत में कीमत

79,990

डिस्प्ले

6.3 Inches (16 Cm)

स्टोरेज

128 GB

बैटरी

5000 MAh

सामान्य

ऑपरेटिंग सिस्टम

Android V11

सिम स्लॉट

Dual SIM, GSM+GSM

लॉन्च डेट

Not clear

ऑडियो जैक

USB Type-C

लाउडस्पीकर

Yes

 

कलर्स

Clearly White, Just Black, Oh So Orange

स्पेशल फीचर्स

अदर सेंसर्स

Light Sensor, Proximity Sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

फिंगरप्रिंट सेंसर

Yes

फिंगरप्रिंट सेंसर पोजिशन

On-Screen

परफॉर्मेंस

चिपसेट

Qualcomm Snapdragon 888

ग्रैफिक्स

Adreno 660

प्रोसेसर

Octa Core (2.84 GHz, Single Core, Kryo 680 + 2.42 GHz, Tri Core, Kryo 680 + 1.8 GHz, Quad Core, Kryo 680)

आर्किटेक्चर

64 Bit

रैम

6 GB

डिस्प्ले

डिस्प्ले टाइप

OLED

स्क्रीन साइज

6.3 Inches (16 Cm)

स्क्रीन रेजॉलूशन

1080 X 2400 Pixels

टच स्क्रीन

Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-Touch

पिक्सल डेंसिटी

418 Ppi

कैमरा

कैमरा सेटअप

सिंगल

सेटिंग

Exposure Compensation, ISO Control

कैमरा फीचर्स

Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch To Focus

ऑटो फोकस

Yes, Phase Detection Autofocus

शूटिंग मोड्स

Continuos Shooting, High Dynamic Range Mode (HDR)

रेजॉलूशन

16 MP Primary Camera, 16 MP, Wide Angle, Ultra-Wide Angle Camera, 12 MP Telephoto Camera

फ्लैश

Yes, LED Flash

विडियो रिकॉर्डिंग

Yes

नेटवर्क कनेक्टिविटी

वाईफाई

Yes, Wi-Fi 802.11, B/G/N

वाईफाई फीचर्स

Mobile Hotspot

ब्लूटूथ

Yes, V5.1

यूएसबी कनेक्टिविटी

Mass Storage Device, USB Charging

एनएफसी

Yes

नेटवर्क सपॉर्ट

5G Supported By Device (Network Not Rolled-Out In India), 4G (Supports Indian Bands), 3G, 2G

जीपीएस

Yes, With A-GPS, Glonass

GPRS

Yes

EDGE

Yes

 

 

 

Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro को कब लांच करेगी गूगल -

गूगल ने Pixel 6 और Pixel 6 Pro को पेश तो कर दिया है पर लांच बाद मे किया जाएगा । इसे कब तक लांच किया जाएगा इसके बारे मे अभी कोई डेट निश्चित नहीं की है । लेकिन संभवतः इसे इसी साल अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है । भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं ये नहीं कहा जा सकता है इस बारे में अभी गूगल की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है । 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे social media पर share करे , धन्यवाद !

 #note: इस आर्टिकल मे इस्तेमाल की गयी इमेज गूगल से ली गयी है। 




  
    

 

 



Leave a reply