आज लॉंच होगी E-RUPI, जाने क्या है E-RUPI और कैसे काम करेगी | What is E-RUPI in hindi - 02 August 2021

erupi-kya-hai

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी आज 2 अगस्त को इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर बेस्ड एक नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम जिसका नाम दिया गया है ‘e-RUPI’ लांच करेंगे । यह ई-रूपी एक प्रकार का कैशलेस,कॉन्टैक्टलेस और डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम है जो एक क्यूआर कोड या एसएमएस स्ट्रिंग के रूप में बेनेफिशयरीज को दिया जाएगा । यह एक तरह का गिफ्ट वाउचर जैसा होगा जिसे बिना किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड या मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के खास एस्सेप्टिंग सेंटर्स पर रिडीम कराया जा सकेगा। 

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आपका techchauraha ब्लॉग पर । आज यानि 2 अगस्त 2021 को हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने भारत मे एक कैशलेस,कॉन्टैक्टलेस और नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम E-RUPI लांच किया है , तो अगर आप जानना चाहते है की यह ई-रूपी क्या है?(E-RUPI in hindi) ,ई-रूपी कैसे काम करता है ? (How works E-RUPI in hindi), ई-रूपी  के क्या क्या फायदे है ?(Benifits of E-RUPI in hindi) तो इस आर्टिकल के साथ बने रहे । 

 

ई-रूपी क्या है ( What is E-RUPI in hindi)  

ई-रूपी इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित एक नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम है , जिसको NCPI अर्थात नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेस, मिनिस्टरी ऑफ हैल्थ एंड फॅमिली वेल्फेयर तथा नेशनल हैल्थ अथॉरिटी की सहायता से डेवेलप किया गया है । यह E-RUPI वाउचर मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा जेनेरेट किया जाएगा इसके अलावा इसको कोरपोरेट्स या कोंपनियों द्वारा भी बैंकिंग पार्टनर्स की मदद से जेनेरेट  किया जा सकेगा । फिर इसको लाभार्थी के मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा । यह QR code या एसएमएस स्ट्रिंग के फ़ारमैट मे होगा इसको आप एक तरह का टोकन कह सकते है । इस टोकन का इस्तेमाल करके लाभार्थी भुगतान या रिडीम कर सकते है । यह एक वन टाइम पेमेंट मेकेनिज़्म है जिसके लिए आपको किसी भी  डिजिटल पेमेंट मेथड जैसे की बैंक की, एप्लिकेशन की या इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत नहीं होगी ।

आपको बता दें यह सिस्टम पर्सन-स्पेशिफिक और पर्पज स्पेशिफिक होगा और e-RUPI से बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के सर्विसेज उपलब्ध कराने वाले को बेनेफिशयरीज व सर्विसेज प्रोवाइडर्स के साथ कनेक्ट कराया जा सकेगा अर्थात यह एक तरह का गिफ्ट वाउचर जैसा होगा जिसे बिना किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड या मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग के खास एस्सेप्टिंग सेंटर्स पर रिडीम कराया जा सकेगा।

 

ई-रूपी कैसे काम करता है ? (How works E-RUPI in hindi)

आपको बता दें की यह देश की अपनी डिजिटल करेंसी के रूप में भारत का पहला कदम है। इसके वर्क फ्लो को समझने के लिए नीचे नीचे बताए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़िये -

  • सबसे पहले बैंक्स ,पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर और प्रीपैड इन्स्ट्रूमेंट्स कोंपनीज़ को आर बी आई  के द्वारा इस वाउचर को issue करने का approval दिया जाएगा । 
  • फिर इस ई वाउचर को लाभार्थी के मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा ।     
  • इस ई वाउचर के साथ ही उन्हे एक वन टाइम पासवर्ड भी दिया जाएगा जिसकी मदद से लाभार्थी इसको रिडीम कर पाएंगे ।  
  • आपको बता दें की इस ई वाउचर की जो मैक्सिमम पेमेंट लिमिट 10,000 रुपये की होगी मतलब लाभार्थी इस माध्यम से ज्यादा  से ज्यादा 10,000 रुपये तक ही भुगतान कर सकते है ।   

ई-रूपी का इस्तेमाल कहाँ होगा ? (Where we can use E-RUPI in hindi)

भारत सरकार के द्वारा बहोत सारे स्कीम्स लांच किए जाते है उदाहरण के तौर पर - आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना और मदर ऐंड चाइल्ड वेल्फेयर योजना। जिसमे सरकार लाभार्थियो को कुछ बेनीफिट्स या कैस मनी भी देती है। ऐसी ही कई योजना मे E-RUPI का प्रयोग किया जाएगा जिसके जरिये लाभार्थियो को ई वाउचर भेजा जाएगा जिससे वो आसानी  से इन सब योजनाओ का लाभ उठा पाये । 

  • ई-रूपी के जरिए कल्याणकारी योजनाओं को बिना किसी लीकेज के डिलीवर किया जा सकेगा। 
  • इसका इस्तेमाल मदर एंड चाइल्ड वेलफेयर स्कीम्स, टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत दवाइयां और खाद सब्सिडी इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत सर्विस उपलब्ध कराने के लिए भी किया जा सकेगा। 
  • निजी सेक्टर भी अपने एंप्लाई वेलफेयर व कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी प्रोग्राम्स के लिए इन डिजिटल वाउचर्स का उपयोग कर सकती है। 

 

सारांश ( Conclusion )

ई-रूपी इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित एक नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम है , जिसको NCPI अर्थात नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा डिवैलप किया गया है । आपको बता दें की केंद्र सरकार केंद्रीय बैंक RBI की डिजिटल करेंसी लाने की योजना पर काम कर रही है । इस समय जिस रुपये को हम सभी लेन-देन के लिए इस्तेमाल करते हैं, वह ई-रूपी के लिए अंडरलाइंग एसेट का काम करेगा। यह एक तरह से वाउचर आधारित पेमेंट सिस्टम की तरह है। 

आशा करता हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा , अगर आपको यह पसंद आया हो तो इसे अपने social media पर अवश्य share करे और अपना महत्वपूर्ण feedback हमे कमेंट बॉक्स मे दें , धन्यवाद  !



Leave a reply