मेटावर्स क्या है- दुनिया बदल जाएगी | What is Metaverse in hindi

metaverse-kya-hai

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका techchauraha ब्लॉग पर । जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की बीते थर्सडे यानि की 28.09.2021 को Facebook के CEO मार्क जकरबुर्ग ने Facebook  का नाम बदल कर Meta रख दिया है । जिसके बाद Facebook भी अब Whatsapp, Instagram और Oculus की तरह ही पेरेंट कंपनी Meta का एक प्रॉडक्ट है मात्र । इसकी वजह से इंटरनेट की दुनिया में काफी हड़कंप भी मचा था ।

Facebook कंपनी का नाम बदलने की पीछे की वजह ये थी की कंपनी अब सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म नहीं बनी रहना चाहती है और वो अपना फोकस अब मेटावर्स ( Metaverse ) पर करना चाहती है । जुकरबर्ग का कहना है की मेटावर्स हमारा भविष्य है । जिसके लिए अब कंपनी लगभग 10,000 एम्प्लॉईस को हायर करेगी और मिलिअन्स ऑफ डॉलर खर्च भी करेगी ।

ऐसे में मन मे सवाल आता है की आखिर ये मेटावर्स क्या है ? ( Metaverse kya hai, What is metaverse in hindi? ) और  मेटावर्स कैसे काम करेगा ( How works metaverse ? )  । तो आज हम इसी विषय पर बात कारेंगे , चलिये स्टार्ट करते है ।

 

मेटावर्स क्या है (What is Metaverse )

What is Metaverse in Hindi: मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है । जहां आपको असली दुनिया जैसा ही अनुभव होगा हालांकि ये कम्प्युटर से बनाई गयी दुनिया होगी लेकिन बिलकुल असली दुनिया जैसी ही होगी । Metavarse में आप अपने घर बैठे ही दुनिया में कहीं भी घूम सकते है किसी से भी मिल सकते है और डेली के वो सभी काम कर सकते है जो रियल वर्ल्ड में करते है । मेटावर्स को दुनिया का आने वाला भविष्य कहना गलत नहीं होगा । आप सभी ने हॉलीवुड मूवी में Avatar तो जरूर ही देखी होगी – जिसमे लोग एक डिवाइस का यूज करके वर्चुअल दुनिया में प्रवेश कर जाते थे , ये देखने में ही कितना अमेजिंग लगता है की आने वाले समय मे ऐसी भी कोई दुनिया होगी जहा हम घर बैठे पूरी की पूरी दुनिया घूम सकते है।

Metaverse एक ऐसी काल्पनिक दुनिया है जिसे एडवांस एआई टेक्नालजी ( AI Technology ) जैसे की वर्चुअल और औग्मेंटेड रिऐलिटि को एक साथ जोड़ कर तैयार किया गया है । जो आपको एक अलग ही अनुभव देंगे । इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते है – जैसे PUBG गेम में लोग एक वर्चुअल दुनिया में रहते है , वो घरो में जा सकते है अपने अपोनेंट से फाइट कर सकते है या उनसे इंटेरैक्ट करते है ठीक इसी तरह Metaverse में भी लोग हमारी दुनिया के जैसी ही एक डिजिटल दुनिया होगी जहा लोग कहीं भी आ जा सकते है और गेट टुगेदर भी कर पाएगे और पार्टीज़ अटेण्ड कर पाएंगे ।

 

मेटावर्स का इतिहास ( History of Metaverse )

आइए जानते है ये Metaverse शब्द कहा से आया है – सन्न 1992 में साइन्स फिक्सन राइटर नील स्टीफेंसन ने एक उपन्यास लिखा था जिसका नाम था ‘स्नो क्रैश’ इसी में पहली बार मेटावर्स शब्द का जिक्र किया गया था । इसमें उपन्यास में राइटर ने एक ऐसी इंटरनेट दुनिया की कल्पना की थी जिसमे इंसान तो घर बैठा  रहे पर उसकी 3डी इमेज दुनिया में कहीं पर भी आ और जा सके । इसका मतलब रियल वर्ल्ड में एक काल्पनिक दुनिया भी होगी जिसमे आप कहीं पर भी आ जा सकते है ।

आपको बताते चले की क्रिप्टोकरेंसी शब्द का सर्वप्रथम इस्तेमाल एक उपन्यास में ही किया गया था और आज तकनीकी क्षेत्र में तेजी के साथ विकास होने के साथ अब क्रिप्टोकरेंसी एक हकीकत है , इसी तरह माना जा रहा है की मेटावर्स भी जल्द ही दुनिया की एक हकीकत होगा ।

 

मेटावर्स के कुछ उदाहरण (Examples of Metaverse )

Fortnite : यह एक विडियो गेम है जिसे Epic Games द्वारा डिवैलप किया गया है  और इसे 2017 में लांच किया गया था । पिछले कुछ समय से Fortnite के CEO Tim Sweeney इसे एक सामान्य गेम से बढ़कर बनाकर लोगो के सामने प्रेजेंट करने की कोशिश की है इसी कड़ी में Fortnite की ओर से आयोजित किए गए एक वर्चुअल कॉन्सर्ट में लगभग 12.3 मिलियन लोगो ने भाग लेकर अब तक का सबसे बड़ा गेम कॉन्सर्ट बना दिया ।

Facebook’s Horizon : यह एक आभासी वास्तविकता, ऑनलाइन वीडियो गेम है जिसमें एक इंटीग्रेटेड गेम डेव्लपमेंट  यूनिट है जिसे मेटा प्लेटफॉर्म्स फॉर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और ओकुलस क्वेस्ट द्वारा विकसित और प्रकाशित किया गया है।

Ready Player One : वास्तव में यह एक बूक है । जो की काफी प्रचलित है , इसके लेखक ने इसमे Metaverse जैसे ही एक अभाषी या वर्चुअल दुनिया के बारे में बताया है । इस पर एक मूवी भी बन चुकी है जिसका ट्रेलर आप पोस्ट के अंत में देख सकते है ।

 

सारांश ( Conclusion )

आशा करता हूँ आपको समझ आया होगा की मेटावर्स क्या होता है ? ( What is Metaverse ) और इसके बाद हमारी दुनिया कैसी होगी । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भीं शेयर करें , धन्यवाद !


Recent comments

comment image
Saurabh singh Yadav
  • Monday, 7:00 PM, Nov 08, 2021

Good????


Leave a reply