By : techchauraha
Monday, 4:00 PM, Sep 20, 2021
Published in : Technology
जाने iOS 15 Update के सभी latest feature हिन्दी में । नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है आर्या , आपका techchauraha ब्लॉग पर स्वागत है । दोस्तो अभी हाल ही में Apple ने iPhone 13 सिरीज़ को लांच किया है ।
जानकारी के लिए आपको बता दें iPhone 13 सिरीज़ में Apple ने iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini को लांच किया है । इसके साथ ही इनके प्री-ऑर्डर्स भी शुरू हो गए हैं। इन्हें 24 सितंबर से खरीदा भी जा सकेगा।
साथ ही Apple की ओर से बड़ा अपडेट आया है की Apple अब अपने यूजर्स को iOS 15 का अपडेट देने वाली है। आपको बता दें Apple Inc. ने California Streaming इवेंट में iOS 15 की एनाउन्समेंट की थी।
कुछ समय पहले आईफोन यूजर्स को इस बात की भी जानकारी दी गई थी कि वो अपने फोन को आईओएस 14.8 में अपडेट कर लें क्योंकि कंपनी ने इससे पहले पहले आईफोन में वायरस अटैक को लेकर यह जरूरी अपडेट दिया था।
कंपनी का कहना है आज आने वाले iOS 15 update में यूजर्स को बेहतरीन अनुभव मिलेगा । ऐसे में हमारे मन में भी सवाल आते है की आखिर iOS 15 release date क्या है ? और iOS 15 के फीचर्स क्या क्या होंगे (iOS 15 full features in hindi) आज हम इन्ही सब टोपिक्स पर बात करते है तो चलिये शुरू करते है –
एपल के अनुसार Apple का नया ऑपरेटिंग सिस्टम यानी की iOS 15 को 20 सितंबर से यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा । आईओएस 15 को 20 सितंबर यानि आज रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें ये भारत में रात 10:30 बजे से डाउनलोड के लिए अवलेबल हो जाएगा।
आपको बता दें iOS 15 अपडेट उन सभी Apple iPhone के लिए उपलब्ध होगा जो पहले से iOS 14 सॉफ्टवेयर पर वर्क कर रहे हैं। iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max जो अभी हाल ही में लांच किए गए है पर पहले से ही iOS 15 पर काम करेंगे ।
इसके अलावा एपल ने लिस्ट जारी कर बताया है की किन किन Apple Devices को iOS 15 का अपडेट मिलेगा । तो चलिये देखते है क्या आपका भो डिवाइस भी इस लिस्ट में शामिल है ?
iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone SE (2nd gen), iPhone 11, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone XR, iPhone XS Max, iPhone XS, iPhone X, iPhone 8 Plus, iPhone 8, iPhone 7 Plus, iPhone 7, iPhone 6s, iPhone 6s Plus और iPhone SE (1st gen) इन सभी को iOS 15 पर अपग्रेड किया जा सकेगा ।
इस तरह से देखा जाए तो जिन iPhones को 2015 तक लॉन्च किया गया था, स्पेसली iPhone 6s सीरीज, को लेटेस्ट iOS 15 का अपडेट मिलेगा । इसके साथ ही अगर आपके पास iPod Touch (7th gen) है, तो भी आपको iOS 15 अपडेट भी मिलेगा।
आपको बता दें iOS 15 के साथ बहुत कुछ बदल रहा है। iOS 15 अपडेट में यूजर्स निम्नलिखित फीचर्स मिलेगे ।
इसके साथ ही नए iOS 15 में यूजर्स को फोटो कलेक्शन, फोकस मोड सहित मैसेज ऐप के लिए अपग्रेड करना जैसे फीचर्स भी शामिल है जो यूजर्स को नोटिफिकेशन से डिस्ट्रैक्ट नहीं होने देते हैं।साथ ही Apple का कहना है कि iOS 15 Update में यूजर्स को SharePlay, फेसटाइम कॉल पर वीडियो और ऑडियो को लाइव शेयर करने की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
अगर आप iOS 15 अपडेट के सभी फीचर्स को डीटेल में पढ़ना चाहते है तो आप Apple की ओफिसियल वैबसाइट पर जाकर पढ़ सकते है ।
आशा करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको iOS 15 अपडेट से संभन्धित महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी । आप नीचे कमेंट बॉक्स में इस आर्टिकल लेकर अपने विचार साझा कर सकते है और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी सेयर कर सकते है , धन्यवाद ।
Recent comments
Arnima Pathak
Your contents are really informative.. we can know about tech from your website... thanks for the latest information...