whatsapp का नया feature " view once " जाने क्या है हिन्दी मे

whatsapp-view-once-feature-in-hindi

नमस्कार दोस्तो । जैसा की आप सब जानते ही है whatsapp लगातार अपने features को अपडेट करता रहता है जिससे वो अपने users को बेहतर experience दे पाये , इसी क्रम मे whatsapp ने एक नया feature launch किया है " view once " के नाम से । जैसा की नाम से ही स्पष्ट की  " एक बार देखें " । चलिये तो आज जानते है की what is whatsapp view once feature क्या है ( whatsapp view once feature in hindi )

whatsapp view once feature in hindi

जैसा की नाम से ही स्पष्ट है की जैसे ही रिसीवर एक बार फोटो या विडियो open करके देख लेगा फिर जैसे ही रिसीवर उस chat से बाहर जाएगा तो वो फोटो या विडियो गायब हो जाएगा । मतलब रिसीवर इस feature से मैसेज को केवल एक बार ही view कर पाएगा और जैसे ही वो उस chat से बाहर आयेगा तो message disapear हो जाएगा । यह feature बिलकुल वैसे ही है जैसे instagram का " Expiring Media" feature है । 

इसके पहले whatsapp ने disappearing messages feature  भी launch किया था message को निर्धारित समय के बाद खुद ही delete कर देता था । फिलहाल view once feature अभी android whatsapp के beta users के लिए है ।  

how works whatsapp view once feature ?

whatsapp के view once feature को लेकर WABetaInfo ( WABetaInfo एक main independent portal है जहां पर आप WhatsApp के बारे में समाचार और रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त कर सकते हैं ) ने एक screenshots share किए है जिसमे उन्होने बताया है की किस तरह का feature होगा ये view once । 

 

how to use whatsapp disapearing feature in hindi ? users अपनी gallery से भी  disappearing फोटो या विडियो भेज सकते है । एक बार विडियो को select करने के बाद caption लिखने वाली जगह पर ही users को एक clock की तरह icon दिखाई देगा ।

users को उस icon को ताप करना होगा फिर users जिस किसी को भी वो message send करेगा receiver केवल एक बार ही उस message को देख पाएगा फिर वो disappear हो जाएगा . आपको बता दें की यह feature video , photo और gif के साथ काम करता है ।

अगर किसी user को media share करते वक्त view once icon दिखाई नहीं दे रहा है तो इसका मतलब है की आप whatsapp के जिस version को use कर रहे है उसमे यह अपडेट नहीं आया है । 

अगर user किसी group मे disapearing फोटो या विडियो share करता है तो वह यह भी देख सकता है की कौन-कौन और किस समय उसके message को देखा गया है , भले ही user ने अपने reader recipient को disable रखा हो ।

यहा पर एक और बात जानने लायक है की रिसीवर screenshot या screen recording की मदद से फोटो या विडियो save कर सकता है और अभी तक screenshot detection जैसा कोई feature नहीं है जिससे sender ये जान पाये की रिसीवर ने screenshot या screen recorder की help ली है की नहीं । इसके साथ ही message info सेक्शन मे जाकर यह देख सकते है की फोटो या विडियो को किसने open किया है ।

सामान्य groups मे block contacts भी आपके message को देख सकते है।  WABetaInfo के अनुसार वो आपको कॉल या message नहीं कर पाएंगे पर group मे आपके साथ interact कर सकते है ।   

how to check whatsapp view once feature is availble in my phone in hindi

दोस्तो अगर मीडिया share करते समय आपको view once icon नहीं दिखा तो आप इसका मतलब आपके whatsapp version पर ये update नहीं आया है अभी तक । वैसे आपको बता दूँ की यह feature whatsapp के 2.21.14.3 android version मे मिलेगा । अगर आप जानना चाहते है की आपका whatsapp version क्या है तो नीचे दिये गए steps को follow कीजिये :

How to check whatsapp version ?

Step 1 : सबसे पहले आपको अपना android device का whatsapp app open कर लेना है । 

Step 2 : फिर top right corner पर जो तीन khade dots होते है वहाँ क्लिक करना है । 

Step 3 : फिर आपको सबसे नीचे दिये गए setting बटन   पर क्लिक करना है । 

Step 4 : फिर आपको सबसे नीचे दिये हुये Help बटन  पर क्लिक करना है ।

Step 5 : यहा आपको सबसे आखिर मे एक otpion मिलेगा App Info का वहाँ क्लिक करना है । 

Step 6 : अब जो screen open होगी वहाँ आपको आपका whatsapp version देखने को मिल जाएगा । 

 

दोस्तो आशा करता हु आपको यह article पसंद आया होगा और आपको whatsapp के नए view once feature के बारे मे जानकारी मिल गयी होगी । अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो हमे कमेंट के माध्यम से अवश्य बताए या अपनी राय दें साथ ही इसको social media पर भी share करें , धन्यवाद ।  

#note : पाठको को अच्छे से और पूरी जानकारी देने के उदेश्य से इस article मे कुछ images का इस्तेमाल किया गया है जिनको WaBetaInfo की website से लिया गया है । 



Leave a reply