WhatsApp जल्द ही लाने वाला है ये 8 फीचर्स | Whatsapp upcoming features in hindi

Whatsapp-8-amazing-upcoming-features-in-hindi

WhatsApp New Features : जैसा की आप सभी जानते है , WhatsApp अपने आप को लगातार अपडेट कर रहा है और इसके साथ ही WhatsApp आए दिन नए नए फीचर्स लांच करता रहता है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर हो सके । जल्द ही व्हाट्सएप अपने iOS और Android यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी करेगी , जिससे यूजर एक्सपीरिएन्स और जादा सेक्योर और इंटेर्रेस्टिंग बन जाएगा । तो आज हम उन 8 फीचर्स( whatsapp upcoming features 2021 ) की बात करेंगे जिसमे से शायद कुछ फीचर्स रोल आउट हो चुके हो जब तक आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हो और शायद कुछ फीचर्स न भी हुये हो ।

तो चलिये बिना समय लिए शुरू करते है whatsapp next features क्या है ? ( WhatsApp Upcoming features in hindi  ) जो आपको आने वाले कुछ दिनो में मिल सकते है।

  1. कम्युनिटी फीचर ( WhatsApp Community Feature ) : ये फीचर ग्रुप अड्मिन को और अधिक सक्षम बनाएगा , इसके जरिये ग्रुप अड्मिन कम्युनिटी इन्वाइट लिंक की सहायता से अन्य यूजर्स को ग्रुप में आमंत्रित कर पाएंगे साथ ही वो दूसरे मेम्बर्स को डाइरैक्ट मैसेज भी सेंड कर पाएंगे । इस फीचर में ग्रुप के अंदर भी ग्रुप बनाने की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें सबग्रुप  में भी होने वाले चैट एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे।

  2. बिना इंटरनेट मल्टिपल डिवाइस पर यूज (Use WhatsApp without internet on multiple devices ) : इसमे यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट को मोबाइल फोन में इंटरनेट न होने पर भी वेब व्हाट्सएप के द्वारा एक्सैस कर पाएंगे साथ ही यूजर्स अपने अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक साथ आप 4 अलग अलग डिवाइसेस पर लॉगिन कर पाएंगे । कंपनी के अनुसार इसमे भी यूजर्स के चैट एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। आपको बता दें इस  फीचर को WhatsApp. Multi-Device Beta प्रोग्राम तहत अपने यूजर्स को अर्ली एक्सैस दे रहा है। इसमे कंडिसन ये होगी की अगर मेन डिवाइस 14 दिनो से अधिक समय तक इंटरनेट से कनैक्ट नहीं रहा है तो आपका वेब व्हाट्सएप ऑटोमैटिक लॉगआउट हो जाएगा ।

  3. प्राइवसी में माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट फीचर (WhatsApp feature My Contacts Expect in privacy section ) : WABetaInfo के अनुसार, एंड्रॉयड beta v2.21.23.14 वर्जन में यूजर्स को माई कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट का ऑप्शन मिलेगा। इसके पहले यूजर्स के लास्ट सीन ,स्टेटस,प्रोफ़ाइल फोटो और अबाउट जैसी जानकारी को कौन कौन देख सकता है इसकी सेटिंग में 3 ऑप्शन ही मिलते थे , पहला – Everyone, दूसरा – My Contacts और तीसरा – Nobody । पर अब यूजर्स को यहाँ My Contacts Except का भी ऑप्शन मिलेगा , इसके जरिये यूजर्स अपने फोन कॉन्टैक्ट्स में से उनका सेलेक्सन कर पाएंगे जिनको यूजर्स अपनी जानकारी नहीं दिखाना चाहते है।

  4. डिसअपीयरिंग मैसेज ऑप्शन में बदलाव ( WhatsApp new feature disappearing messages ) : जानकारी के अनुसार इस फीचर पर भी काम चल रहा है । पहले इसमे किसी मैसेज के 7 दिन बाद ऑटोमैटिक गायब होने का ऑप्शन था लेकिन अब टाइम को बढ़ा कर 24 घंटे,7 दिन और 90 दिन का ऑप्शन मिलेगा। यूजर के द्वारा तय किए गए टाइम के बाद मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा।

  5. वॉयस मैसेज में बदलाव ( Changes in Voice Message ) : जो यूजर्स अक्सर टाइप करने की जगह पर वॉइस मैसेज रेकॉर्ड कर भेजना जादा पसंद करते है उनके लिए ये अच्छी खबर है । इस बदलाव के बाद यूजर्स वॉइस मैसेज भेजने के पहले अपने रेकॉर्ड किए गए मैसेज को भेजने से पहले सुन भी पाएंगे और अगर मैसेज सही नहीं लग रहा है तो उसे डिलीट कर पाएंगे ।

  6. मैसेज पर रिएक्ट करने का ऑप्शन ( Message Reaction option )  : WhatsApp इस फीचर पर लंबे समय से काम कर रहा है । इसके जरिये यूजर्स Instagram और Facebook के जैसे ही मैसेज पर अपना रिएक्शन दे पाएंगे । इसके लिए आपको उस मैसेज पर देर तक क्लिक करे रहना होगा जिस पर आपको अपना रिएक्शन देना है , फिर आपको वहाँ पर अलग अलग ऑप्शन दिखेंगे।

  7. भेजा गया इमोजी खुला या नहीं ( Emoji Info ) : अभी तक अगर यूजर्स किसी को चैट में एमोजी भेजते है तो वो ये नहीं जान पाते है कि उसको ओपेन किया गया है या नहीं। पर इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स को इमोजी डाउनलोड ना किए जाने पर एक मैसेज मिल जाएगा कि इमोजी डाउनलोड नहीं किया गया है या यूजर्स जिस व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे है वो वर्जन इस फीचर को सपोर्ट नहीं करता है।

  8. कॉन्टैक्ट कार्ड में नया डिज़ाइन ( New design in contact card ) : इसके रोलआउट होने बाद यूजर्स को कांटैक्ट कार्ड नए डिज़ाइन का देखने को मिलेगा। कांटैक्ट कार्ड वो होता है जो किसी कांटैक्ट के प्रोफ़ाइल पर क्लिक करने पर टैब खुलता है । 

 

सारांश ( Conclusion )

आशा करते है आपको व्हाट्सएप के कौन कौन से अपकमिंग फीचर्स है ( Whatsapp upcoming features 2021 ) के बारे में जानकारी पसंद आई होगी और आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें, धन्यवाद !



Leave a reply