By : techchauraha
Wednesday, 1:37 PM, Aug 11, 2021
Published in : Internet
समय के साथ हमे सभी एप्लिकेशन या सॉफ्टवेर को अपडेट करते रहना चाहिए । ताकि करेंट वर्जन मे जो भी बग्स हो वो दूर हो सके , इसी क्रम मे हम आज बात करेंगे की गूगल क्रोम को कैसे अपडेट करें ? अगर आप जानना चाहते है की मोबाइल और डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम को कैसे अपडेट करें ? How to update google chrome on mobile or desktop ? तो इस आर्टिकल मे बने रहें ।
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम आर्या है और मैं आप सबका techchauraha ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ । मोबाइल फोन और डेस्कटॉप दोनों पर ही गूगल क्रोम को अपडेट करने के स्टेप्स अलग -अलग है तो चलिये शुरू करते है बिना समय गवाये-।
गूगल क्रोम ब्राउज़र को अपडेट करने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें -
अगर आप डेस्कटॉप इस्तेमाल करते है तो ये स्टेप्स फॉलो करें -
Step 1 : सबसे पहले Google Chrome ब्राउजर ओपेन करना होगा।
Step 2 : क्रोम ब्राउजर विंडो के ऊपरी राइट कॉर्नर मे तीन खड़े डॉट्स दिखेंगे, जिस पर क्लिक करना होगा।
Step 3 : जैसे ही आप तीन खड़े डॉट्स पर क्लिक करेंगे तो एक मेनू ओपेन हो जाएगा , जहां पर आपको नीचे से दूसरे नंबर पर Help नाम का मेनू दिखेगा वहाँ क्लिक करना है ।
Step 4 : Help पर क्लिक करने के बाद एक सबमेनू ओपेन हो जाएगा, वहाँ आपको About Google Chrome नाम का ऑप्शन दिखेगा जैस्पर आपको क्लिक करना है ।
Step 5 : About Google Chrome पर क्लिक करते ही एक नयी विंडो ओपेन हो जाएगी और आपका क्रोम अपडेट हो जाएगा ।
अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो ये स्टेप्स फॉलो करें -
Step 1 : सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Google Play Stroe ओपेन कर लें ।
Step 2 : फिर Google Play Stroe के serach बॉक्स में टाइप करें Google Chrome।
Step 3 : Google Chrome टाइप करते ही सर्च रिज़ल्ट में आपका गूगल क्रोम ब्राउज़र दिखने लगेगा । अगर आपका ब्राउज़र ओल्ड होगा तो वहाँ आपको Update बटन दिखेगा । जिस पर क्लिक करके आप अपना ब्राउज़र अपडेट कर पाएंगे ।
आशा करता हूँ आपको यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी होगी , अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे social media पर भी share करें , धन्यवाद !
Leave a reply