By : techchauraha
Monday, 11:41 PM, Dec 20, 2021
Published in : Internet
Spam calls in india October 2021 : दुनिया में तकनीक के विकास के साथ-साथ ही स्पैम स्कैम ( spam scam ) का खतरा भी बढ़ रहा है। आए दिन लोगो के साथ ऑनलाइन ठगी या स्पैम एसएमएस या मेल्स भेज कर ठगी करने वाले लोग मासूम लोगो को अपना शिकार बनाते है और उनसे अच्छे खासे पैसे ऐंठ लेते है । तो ऐसे में हमे बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है। अंजान काल्स पर हमे अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर या बैंक डिटेल्स को बिलकुल भी शेयर नहीं करना चाहिए ।
चलिये सबसे पहले जानते है की स्पैम स्कैम क्या होता है ?
स्कैम क्या होता है - What is spam scam : जब आपके ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर पर सेंडर बिना आपके इंटरेस्ट और परमिसन के किसी प्रोडक्ट या फिर किसी विज्ञापन के प्रमोशन के रूप में बहुत ही अधिक संख्या में मैसेज करते है या कॉल करते है, तो इसे स्पैम मैसेज या स्पैम कॉल कहा जाता है।
इन्ही काल्स या मैसेज के माध्यम से जब सेंडर रिसीवर से उनकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन निकाल कर ठगी करते है तो इसे स्पैम स्कैम या ऑनलाइन ठगी कहते है। जानकारी निकालने के लिए सेंडर कई बार विश्वसनिय कंपनी या आपकी बैंक के कर्मचारी बनकर कांटैक्ट करते है या फिर लॉटरी जैसे प्रलोभनों का प्रयोग भी करते है।
आइये अब देखते है स्पैम स्कैम कितने टाइप के होते है -
Type of spam scam : वैसे तो Spam के कई प्रकार होते हैं। ये इस बात पर निर्भर करता है कि स्कैम करते टाइम किस मेथड या माध्यम का इस्तेमाल किया गया है । यहां पर हम कुछ मेन टाइप्स के बारे में बात करेंगे –
ईमेल स्पैम ( Email Scam ) :स्पैम का सबसे पहला केस ईमेल के जरिए हुआ था, ईमेल पर कई प्रकार के स्पैम मैसेजेस आ जाते हैं जोकि प्रमोशन मैसेजेस कंपनी द्वारा भेजे जाते हैं इन्हें अनचाहे मैसेज की श्रेणी में माना जाता है यह मैसेज कई प्रकार के और कई बार आ सकते हैं।
सोशल मीडिया स्पैम ( Social media spam ) : सोशल मीडिया पर कई प्रकार के प्लेटफार्म होते हैं ( जैसे फ़ेसबूक,इन्स्टाग्राम,यूट्यूब,ट्विटर और लिंकडइन इत्यादि ) और हर प्लेटफार्म पर स्पैम मैसेज को देखा गया है साथ ही इन प्लेटफार्म पर स्पैम को वीडियो या इमेजेस के फॉर्म में देखा गया है।
मैसेज स्पैम ( Message spam ) : स्मार्टफोन पर आने वाले स्पैम टेक्स्ट मैसेजेस इसके अंतर्गत आते हैं जो कि सेंडर द्वारा प्रमोशन मैसेजेस होते हैं इनको यूजर्स के अनुरोध के बिना भी भेजा जाता है।
पॉप-अप मैसेजेस स्पैम ( Pop-up message spam ) : इस प्रकार के मैसेजेस हमारे स्मार्टफोन या इंटरनेट पर सीधे आ जाते हैं यानी कि यह हमें काम करने के बीच में ही स्क्रीन पर हो जाते हैं।
अब बात करते है कि इन स्पैम से कैसे बचा जाए या क्या क्या तरीके अपना सकते है -
स्पैम से बचने के लिए आप निम्न पॉइंट्स को ध्यान में रख सकते है । ऐसा नहीं है कि सिर्फ यही कुछ पॉइंट्स है जिनकी मदद से स्पैम से बचा जा सकता है। स्पैम से बचने के लिए आप कोशिश करे कि आप टेक्नालजी से लगातार अपडेट रहे ताकि आपको लेटैस्ट जानकारी मिलती रहे । फिर भी कुछ पॉइंट्स है जिनहे आप फॉलो कर सकते है ।
अपरिचित लिंक पर क्लिक न करें( Avoid clicking on unknown links )
ईमेल, सोशल मीडिया या मैसेजेस पर आने वाले लिंक को क्लिक ना करें, इस प्रकार के लिंक अट्रैक्टिव होते हैं लेकिन यह लिंक ज्यादातर वायरस से भरे हुए हो सकते हैं जिसकी वजह से आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर में वायरस आ जाने से आपके डाटा की प्राइवसी का खतरा भी हो सकता है।
वैबसाइट विजिट करते वक्त प्रोटोकॉल चेक कर लें ( Visit only https:// secured websites )
किसी भी उननॉन वेबसाइट को विजिट ना करें जब कोई आपके पास लिंक आए और उसे क्लिक करने पर आपको वेबसाइट पर ताले का निशान नजर आए यानी कि उस वेबसाइट पर https मौजूद हो, सिर्फ तभी आप उस वेबसाइट को विजिट करें।
स्ट्रोंग पासवर्ड का इस्तेमाल करे ( Use strong passwords )
यदि आप स्ट्रोंग पासवर्ड का यूज कर रहे हैं तो आप स्पैम मैसेजेस, कॉल से बच सकते हैं, यदि आप आसान पासवर्ड डालते हैं तो उसे हैक करना सेंडर के लिए आसान होता है इसी वजह से अगर आप स्ट्रोंग पासवर्ड डालते हैं तो आप स्पैम मैसेजेस से सुरक्षित हो पाएंगे। स्ट्रॉंग पासवर्ड बनाने के लिए आप कैपिटल और स्माल लेटर,नुमेरिक कैरक्टर और स्पेशल कैरक्टर के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करें , और अलग अलग जगह पर एक ही या सेम पासवर्ड न रखे।
डीएनडी का इस्तेमाल करें ( Use DND service )
अपने मोबाइल फोन पर अनवांटेड काल्स से बचने के लिए अपने मोबाइल ऑपरेटर के अनुसार DND Service का इस्तेमाल करें ।
दोस्तो Spam scam की वजह से हर साल लाखो करोड़ो रुपयों की ठगी की जाती है । ताजा जानकारी के अनुसार Truecaller ने एक एनुअल ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट रिलीज की है । इसी स्पैम रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल उसकी तरफ से करीब 37.8 बिलयन स्पैम कॉल की पहचान करके 300 मिलियन को ब्लॉक किया गया है। इस दौरान 184.5 बिलियन अननोन कॉल की पहचान की गई है। जबकि 586 बिलियन मैसेज भी इडेंटिफ़ाई किए गए है।
सबसे ज्यादा स्पैम कॉल से प्रभावित ब्राजील देश रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर पेरू है। जबकि यूक्रेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और इस लिस्ट में भारत चौथे और मैक्सिको पांचवे पायदान पर है। आपको बता दें भारत में करीब हर स्पैमर औसतन 202 मिलियन स्पैम कॉल करता है।
भारत में स्कैम कॉल्स 9 प्रतिशत से घटकर 1.4 प्रतिशत हो गईं और देश में कुछ आम स्कैम अभी भी केवाईसी एवं ओटीपी से संबंधित धोखाधड़ी हैं। जिससे अभी भी ठगी की जा रही है ।
ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट 2021 के मुताबिक भारत में सेल्स व टेलीमार्केटिंग की स्पैम कॉल्स काफी जादा मात्रा में की गयी जिसकी वजह से भारत 9वें से चौथे चौथे स्थान पर आ गया। इस साल इनकमिंग स्पैम कॉल्स में सेल्स से सबसे ज्यादा करीब 93.5 प्रतिशत रहीं।
आपको बता दें कि इस साल भारत में ही केवल एक स्पैमर ने 202 मिलियन से ज्यादा स्पैम कॉल की। यानि कि रोजाना औसतन 6,64,000 कॉल्स और दिन के हर घंटे 27,000 कॉल्स हुई।
दोस्तो स्पैम स्कैम काफी टाइम से होते आ रहे है और बदलते टाइम के हिसाब से ही नए नए टाइप के स्कैम आते रहते है इसलिए जरूरी है कि आप ताजा जानकारियों पर नजर रखे और अवेयर रहे । आशा करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें, धन्यवाद !
Leave a reply