By : techchauraha
Tuesday, 1:12 PM, Nov 30, 2021
Published in : Internet
Twitter New CEO – Parag Agrawal : बीते सोमवार ( 29/11/2021 ) को Twitter के सह-संस्थापक जैक डॉर्जी (Jack Dorsey) ने अपने Twitter Handle के माध्यम से कंपनी के CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) के पद से रीजाइन करने की अनाउंसमेंट कर दी है।
डोर्से ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा है कि कंपनी में को-फाउंडर और सीईओ तक की भूमिका निभाने के बाद करीब 16 सालों के बाद मैंने फैसला किया है कि आखिरकार मेरे लिए जाने का वक्त आ गया है।
आपको बता दें जैक डॉर्जी ने साल 2006 से Twitter और पेमेंट फर्म Square के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर कार्यरत थे। जैक डॉर्जी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, “आखिरकार, अब मेरे लिए इसे छोड़ने का समय आ गया है। कंपनी को आगे बढ़ने की जरूरत है।”
दोस्तो इसके साथ ही, उन्होंने अपने स्टेमेंट में यह भी कहा कि उनके अपनी जगह पर कार्यभार संभालने वाले पराग अग्रवाल पर पूरा भरोसा है और वो उनकी स्किल से अच्छी तरह वाकिफ हैं। आपको बता दें अपना इस्तीफा देने के दो दिन पहले ही अपने ट्विटर हैंडल से Jack Dorsey ने “I love twitter” पोस्ट किया था। जो शायद इस बात का संकेत था की वो अब अपने पद से इस्तीफा देने वाले है ।
16 साल तक सीईओ रहने के बाद पद से इस्तीफा देने वाले पूर्व सीईओ जैक डोर्से के बाद अब ट्विटर का कार्यभार की बागडोर किसके हाथ में होगी इसका भी फैसला किया जा चुका है । भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (जो अभी तक कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर रहे हैं ) ट्विटर के अगले सीईओ होंगे ।
आइए जानते है कौन है पराग अग्रवाल जिन्हे टिवीटर का नया सीईओ बनाया गया है –
Parag Agrawal twitter’s new CEO : पराग अग्रवाल का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था।उनके पिता भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी थे और उनकी माँ एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं। उन्होंने परमाणु ऊर्जा सेंट्रल स्कूल नंबर 4 में पढ़ाई की। वह गायिका श्रेया घोषाल के सहपाठी भी रहे है।
पराग बचपन से पढ़ाई लिखाई में आगे थे और 2001 में तुर्की में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड में स्वर्ण पदक भी जीता था। साथ ही उन्होंने 2000 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 77वीं रैंक अर्जित की, और 2005 में IIT Bombay से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। अग्रवाल तब स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में पीएचडी करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए।
आपको बता दें ट्विटर के साथ जुड़ने से पहले पराग अग्रवाल माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटीएंडटी जैसी दिग्गज अमेरिकी कंपनियों के साथ भी काम कर चुके हैं। AT&T जो की एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय समूह होल्डिंग ( multinational conglomerate holding ) कंपनी है जो डेलावेयर-पंजीकृत है लेकिन इसका मुख्यालय डाउनटाउन डलास, टेक्सास में व्हिटाक्रे टॉवर में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है और यू.एस. में मोबाइल टेलीफोन सेवाओं की सबसे बड़ी प्रदाता है। इन तीनों ही कंपनी में उनका काम रिसर्च-ओरिएंटेड था।
फिर इनहोने ने ट्विटर को साल 2011 में ज्वाइन किया था उस समय ये एड-रिलेटेड प्रोडक्ट्स पर काम करते थे । फिर 6 सालों बाद साल 2017 में उनको मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी बनाया गया था। ये कहा जाता है कि उनकी इंजीनियर एक्सपर्टीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एड नेटवर्क में है। ये दोनों ही स्किल्स कंपनी की ग्रोथ के लिए काफी जरूरी है। रिपोर्ट के अनुसार उनके काम को Jack Dorsey भी काफी पसंद करते हैं और इस बारे में उन्होंने कर्मचारियों को भेजे गए मेल में भी लिखा है । इन चीजों ने भी उन्हें कंपनी के टॉप पोस्ट पर पहुंचने में काफी मदद की और इसके बाद कंपनी के बोर्ड ने पराग अग्रवाल को एक नयी जिम्मेदारी देते हुए जैक डोर्से की जगह नया सीईओ नियुक्त किया है।
पराग अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा जब उन्होंने इस कंपनी को ज्वाइन किया था तब इसमें 1000 से कुछ कम कर्मचारी थे। इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव और चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने आगे लिखा है कि दुनिया हमें अभी देख रही है। इसको लेकर अलग-अलग लोगों के अलग-अलग व्यू और ओपिनियन होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वो ट्विटर और इसके भविष्य की वो केयर करते हैं।
पराग अग्रवाल कंपनी के CEO के तौर पर काम करने वाले चौथे व्यक्ति हैं। साल 2006 से 2008 तक कंपनी के को-फाउंडर जैक डॉर्जी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम किया था। इसके बाद वो फिर से साल 2015 से लेकर अब तक कंपनी के CEO के तौर पर कार्यरत रहे हैं। जैक डॉर्जी के अलावा Evan Williams ने साल 2008 से 2010 के दौरान कंपनी के CEO के तौर पर कार्यभार संभाला था। विलियम्स के बाद डिक कॉस्टोलो (Dick Costolo) साल 2010 से लेकर 2015 के बीच कंपनी के CEO रहे हैं।
पराग अग्रवाल Twitter CEO बनने के बाद वो उनका भी नाम भारतीय इंजीनियर में शामिल हो गया है जो टेक जायंट में लीडर के पॉजिशन पर हैं. गूगल के CEO Sundar Pichai और Microsoft के Satya Nadella के बाद अब पराग अग्रवाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में मन में सवाल उठता है की आखिर जैक डॉर्जी के इस्तीफा देने के पीछे वजह क्या है , ऐसे में कई अंदाजे लगाए जा रहे है जिनमे से एक ये भी है की कि जैक डोर्सी के ट्वीटर के सीईओ पद पर रहने के दौरान ट्वीटर का भारत सरकार के साथ लंबे समय तक विवाद जारी रहा था। केंद्र सरकार की तरफ से नए आईटी एक्ट को लागू किया गया, जिसे लेकर भी ट्वीटर और सरकार के बीच टकराव हुआ था। ऐसे में कुछ लोगो का मानना है कि शायद भारत के साथ टकराव की वजह से जैक डोर्सी को सीईओ का पद छोड़ना पड़ रहा है। लेकिन आपको बता दें ऐसा नहीं है।
तो फिर असल वजह क्या है इसके पीछे की । वास्तवव में डोर्सी ट्वीटर के अलावा एक वित्तीय भुगतान कंपनी स्क्वायर के भी सीईओ हैं। डोर्सी ने Twitter की तरह ही स्क्वायर कंपनी की भी स्थापना की है। ऐसे में जैक डोर्सी पर दो कंपनियों के सीईओ रहने को लेकर सवाल उठ रहे थे। स्क्वायर कंपनी के निवेशकों भी दो सीईओ पद संभालने के खिलाफ थे। ऐसे में जैक डोर्सी को ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देना पड़ा।
आपको बता दें डोर्सी ने दूसरी बार ट्वीटर सीईओ का पद छोड़ा है , इसके पहले डोर्सी ने साल 2008 में भी ट्वीटर के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था। उस वक्त उन्होंने ट्वीटर के सीईओ के पद की जिम्मेदारी डिक कोस्टोलो को दी थी। हालांकि साल 2015 में जैक डोर्सी ने दोबारा से ट्वीटर के सीईओ की जिम्मेदारी संभाली थी। जैक डोर्सी ने मार्च 2006 ट्वीटर की स्थापना की थी। और साल 2008 तक कंपनी के सीईओ की बागडोर संभाली थी।
आपको बता दें अपने इस्तीफे के साथ नोट में जैक ने खुद लिखा भी है, ”मेरे इस्तीफे की पहली वजह ये है कि पराग कंपनी के सीईओ बनने जा रहे हैं। बोर्ड ने इसे लेकर सख्त प्रक्रिया का पालन किया है और एकमत से उनकी नियुक्ति की है। पराग मेरी भी पसंद रहे हैं, वे कंपनी की जरूरत को काफी गहराई से समझते हैं और कंपनी का कायापलट करने वाले हर फैसले के पीछे पराग की भूमिका रही है।”
पराग अग्रवाल के ट्वीटर नए सीईओ के पर Tesla के CEO Elon Musk ने भी उनकी तारीफ की है। दरहसल Patrick Collison ने पराग अग्रवाल को बधाई देते हुए लिखा था- "Google, Microsoft, Adobe, IBM, Palo Alto, Networks और अब Twitter चलाने वाले सभी CEO भारत में ही पले-बढ़े हैं। टेक की दुनिया में भारतीयों की आश्चर्यजनक सफलता को देखकर खुशी हो रही है. बधाई हो पराग." । इसी ट्वीट के रिप्लाई में टेक एक्सपर्ट Elon Musk ने रिप्लाई किया और उन्होंने Patrick Collison की बात में सहमति जताते हुए भारतीय टैलेंट की तारीफ करते हुये कहा “ भारतीय टैलेंट से अमेरिका को काफी फायदा हुआ है। “
सबसे पहले पराग अग्रवाल जी को हमारी टीम की ओर से बहुत बहुत बधाई । हम आशा करते है वो अपने टैलंट के दम पर ट्वीटर को नयी बुलन्दियो पर ले जाएगे । आशा करते है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको ट्वीटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल के विषय में अच्छी जानकारी मिली होगी । अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रो के साथ ही जरूर शेयर करें , धन्यवाद !
Leave a reply