By : techchauraha
Saturday, 3:10 PM, Jun 26, 2021
Published in : Internet
दोस्तो स्वागत है आपका , techchauraha.com पर । आज हम सभी internet का इस्तेमाल करते है , हमको कोई भी जानकारी चाहिए होती है तो हम फटाफट google पर search करके वो जानकारी पा लेते है पर कभी आपने सोचा है की आखिर ये internet क्या है ? , ये internet कैसे काम करता है ? और इस internet की खोज किसने की ? अगर अपने नहीं भी सोचा है तो कोई बात नहीं आज हम आपको बताते है की ये internet क्या है और कैसे काम करता है
दुनिया में पहली बार इन्टरनेट का इस्तेमाल Vint Cerf और Bob Kahn (Robert Elliot Kahn) ने किया था । इसलिए इनको हम इंटरनेट के founder भी कह सकते है। इन दोनों ने ही पहली बार एक ऐसी नेट्वर्क पर काम स्टार्ट किया था, जिसे हम आज के समय में इंटरनेट के नाम से जानते हैं। सन 1978 में, इन दोनों ने मिलकर Transmission Control Protocol और Internet Protocol को design किया , जिसको TCP/IP का नाम दिया गया।
सरल शब्दो मे अगर कहा जाये तो internet दो या दो से अधिक computers या electronic devices को connect करने का माध्यम अर्थात medium होता है। इंटरनेट के पीछे काफ़ी सारे प्रोसैस runtime पर चलते है जिनका हमको आभास तक नहीं होता है और हमको लगता है ये तो बहुत ही easy है पर वास्तव मे internet काफी complex होता है I Internet को हम एक infrastructure कह सकते हैं। जो computers को globally interconnected रखता है और एक दूसरे से कुछ नियम शर्तो के आधार पर communicate करते रहते हैं, अर्थात data का लेनदेन करते है।
इंटरनेट समय के साथ अपडेट होता रहता है कहने का मतलब ये है की internet की जब शुरुआत हुई थी तब ये इतना easy to use और इतना बेहतर नहीं था , पर समय के साथ इसमे updates होते गए और यह धीरे धीरे इतना विशाल, easy to use और secure हो पाया है। internet का जन्म 1960-1970 के बीच मे United States of America मे हुआ था। इसके बाद ARPA अर्थात Advanced Research Projects Agency ने इसको develop किया। इन्होने चार coumputers का एक नेटवर्क बनाया यानि की उन चार computers को आपस मे connect किया और उनसे आपस मे data share करना स्टार्ट किया। जब ARPA ने चारो computers मे data share करके सफल हुये इसके बाद उन्होने कुछ लोगो से संपर्क किया की हमने एक ऐसा infrastructure develop किया है जिससे computers मे आपस मे sharing की जाती है, जिन लोगो से ARPA ने contact किया था उनमे कई सारे computer engineers,scientists और Professors थे, इन्ही सब लोगो ने मिल कर फिर आगे internet को और अधिक powerfull बनाया एसलिए कह सकते है की internet के विकास मे कई सारे लोगो की अहम भूमिका थी, जिनकी वजह से आज internet इतना सफल हो पाया है ।
अगर वास्तविकता की बात की जाए तो इस सवाल का कोई आसान या एक लाइन मे देना संभव नहीं है और ना ही उचित होगा बल्कि हमे सभी को उनके कार्यों का उचित दर्जा देना चाहिए । internet के शुरुआती समय से लेकर आज तक के समय तक इंटरनेट के डेव्लपमेंट मे बहुत से लोगो ने अपना अपना योगदान दिया है । पर हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते है की मिलिटेरी ने बहुत पहले से ही क़रीब सन 1960 मे इसकी शुरुआत कर दी थी और इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है की Vint Cerf और Bob Kahn (Robert Elliot Kahn) के द्वारा जिन frameworks का आविष्कार किया गया था , उनका इस्तेमाल आज के समय में भी किया जा रहा है. उन्होंने कुछ नियम (rules) निर्धारित किए और अदृश्य बुनियादी ढांचे का निर्माण किया। वहीं करीब सन 1989 में, Berners-Lee ने www (World Wide Web) की खोज की थी। ये वहीं platform है, जिसका इस्तेमाल हम आज कर रहे हैं इन्टरनेट के लिए। इस तरह internet को बनाने से लेकर उसके आज तक के विकास मे कई लोगो का योगदान है और आज internet इन महान लोगों की कड़ी मेहनत से ही संभव हो पाया है।
भारत में internet 90 के दशक में आया था परंतु सामान्य उपयोग के लिए Internet services को भारत मे 15 अगस्त, 1995 को शुरू किया गया था । भारत की एक सरकारी कंपनी VSNL अर्थात विदेश संचार निगम लिमिटेड ने इसकी शुरुआत की थी, जब इसने गेटवे सर्विस शुरू की।
भारत मे internet का use personal requirements उदाहरण के लिए बैंकिंग, ट्रेन-रिज़र्वेशन और अन्य सेवाओं के लिए भी होने लगा है। आज internet की पहुँच लगभग सभी गाँव एवं कस्बो और दूर दराज के इलाको तक फ़ैल चुकी है। जिस दर से भारत मे internet का उपयोग बढ़ रहा है तो उस हिसाब से वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया में internet के उपयोग के मामले में नंबर वन होगा l भारत सरकार सन 2015 से पूरी तरह से online होने के तैयारी में लग गई है l अब भारत के लोग पूरे देशभर से अपने पैसे को लेंन-देंन करते है और घर बैठे खरीदारी करते है।
आशा करता हूँ की आपको Internet के बारे मे काफी रोचक जानकारी मिली होगी , अगर आपको ये article पसंद आया हो तो इस article पर comments कर अपने विशार साझा कर सकते है और इसको share के मधायम से अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाए, धन्यवाद !
Leave a reply