अब फ्यूचर कार्स में बिना हैडफोन के भी सुन सकेंगे गाने, नयी तकनीक पर चल रही है रिसर्च

listen-music-in-car-without-headphones

नमस्कार दोस्तो । स्वागत है आपका techchauraha हिन्दी ब्लॉग पर । जैसा की आप सभी लोग जानते ही है की लंबी रोड़ की ट्रिप्स पर बिना म्यूजिक के सफर तय करना कितना मुश्किल होता है और यहाँ समस्या तब और बढ़ जाती है जब आपको कोई दूसरा सॉन्ग सुनना पसंद हो और आपके साथी को कोई और । इस कंडीसन में आपकी रोड़ ट्रिप का पूरा मजा फीका पड़ जाता है। फिलहाल अभी इसका एक हल है कि, आप हैडफोन की मदद से अपनी पसंद के गानें सुन सकें। लेकिन उसके साथ समस्या ये है की लम्बी ट्रिप पर हैडफोन की वजह से कानों में दर्द होने लगता है और जादा समय तक हम उसे यूज नहीं कर सकते है। आपको बता दें भविष्य में आने वाली कारो में इसका समाधान हो जाएगा , अब सवाल आता है कैसे ?, हम बिना हैडफोन के कार में गाने कैसे सुन सकते है ? । इस सवाल का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा , तो इस आर्टिकल में बने रहे ।

दोस्तो भविष्य में आपको बिना हैडफोन के केवल अपने लिए सॉन्ग सुनने को मिल सकते हैं। क्योंकि फ्रांस में इसी विषय पर एक रिसर्चर्स हो रहा है। जिसमें कार के अंदर आपका पर्सनल साउंड जोन क्रिएट किए जाने को लेकर काम किया जा रहा है। जिसके अंदर आप अपनी पसंद के गानें सुन सकेंगे और मजेदार बात ये है की ये सॉन्ग किसी दूसरे को सुनाई नहीं देंगे। चलिये इसके बारे में थोड़ा और जानते है-

 

इस तरह तैयार किया जाएगा आपकी कार में पर्सनल साउंड स्पेस 

रिसर्चर्स का मानना है कि कार में इस तरह के पर्सनल साउंड जोन से आपको बाहर की आवाज आए बिना अच्‍छी तरह से सुनने की तकनीक मिल सकती है। हर कोई कार में अपनी पसंद का म्‍यूजिक सुन सकेगा, वह भी बिना हेडफोन लगाए। इसमे जीपीएस का अलर्ट सिर्फ ड्राइवर को मिलेगा और आप इसी तरह फोन कॉल भी कर पाएंगे ।

 

इस टेक्नोलॉजी को लाने में ये होंगी चुनौतियाँ

साइंटिस्ट का कहना है कि, मल्टीपल लाउडस्पीकर की हेल्प से कार के अंदर पर्सनल साउंड जोना बनाया जा सकता है। लेकिन ये काफी दिक्कत वाला काम है क्योंकि साउंड वेव्स बहोत सेंसटिव होती हैं जिनपर तापमान और ह्यूमिडिटी का असर होता है। इसके साथ ही इसके लिए कार में मौजूद लोगों की संख्या भी एक बड़ी समस्या है।

 

ये हो सकता है इन समस्याओ का समाधान

द जर्नल ऑफ द एकॉस्टिकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका के सितंबर 2021 के एडिशन में साइंटिस्‍ट ने बताया है कि, कार में सीटें फिक्स होती हैं। जिससे आसानी से पता लगाया जा सकता है कि, कितने लोग कहां बैठे हैं। इसलिए सबसे पहले कार के लिए पर्सनल साउंट सिस्टम बनाया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, कार में पर्सनल साउंड जोन के साथ कार का एसी ऑन करने या किसी पैसेंजर को पिक करने पर भी साउंड की क्वॉलिटी बनी रहेगी। साथ ही साइंटिस्ट का ये भी कहना है कि, पर्सनल साउंड सिस्टम में मल्टीपल स्पीकर में ये खूबी होगी कि, ये सभी एक ही सिग्नल ब्रॉडकास्ट नहीं करेंगे। बल्कि सभी सिग्नल आपस में कोऑर्डिनेशन से चलेंगे।

 

प्रोटोटाइप हुआ फ़ेल, लेकिन टीम काम करना जारी है

इस तकनीक के लिए टीम ने एक प्रोटोटाइप के साथ साउंड जोन सिस्टम बनाने की कोशिश की । इसमें कार के आगे की दो सीटों के लिए चार लाउडस्‍पीकर की मदद से पर्सनल साउंड जोन बनाया गया। जिसमें सीटों की उनकी जगह से दूर ले जाया जाता है, तो साउंड जोन्‍स की क्‍वॉलिटी पर इसका असर पड़ता है और वो खराब हो जाती है। साथ ही साथ साउंड वेव्‍स आपस में इंटरेक्‍ट नहीं कर पातीं। इसके अलावा पांच सीटों के लिए भी साउंड जोन तैयार किया। जिसके परिणाम काफी सकारात्मक आए हैं।

 

सारांश ( Conclusion )

आशा करते है साइंटिस्ट जल्द ही सभी समस्याओ का हल खोज लें और जल्द से जल्द ये नयी तकनीक बाजार में आ जाए जिससे बिना हैडफोन के ही कार के अंदर बैठा हर एक व्यक्ति अपनी अपनी पसंद का गाना एंजॉय कर पाये । उम्मीद करते है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें, धन्यवाद !



Leave a reply