भविष्‍य की तकनीके जिनसे हमारा जीवन बदल जायेगा

top-future-technology

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका Tech Chauraha ब्लॉग पर । तकनीकी और भविष्‍य एक दूसरे से जुडे हुए हैं, तकनीकी का इतिहास कितना पुराना है शायद पता करना मुश्किल है, क्‍योंकि हर युग में मनुष्‍य के जीवन का सरल और सशक्‍त बनाने के लिये तकनीकी का प्रयोग किया गया है, जो आज भी निरंतर जारी है। भविष्‍य की कुछ ऐसी ही तकनीकी की चर्चा आज हम करेगें जो हमारे जीवन को एक नई दिशा में ले जायेगीं –

1. Personal Robots :  भविष्य में भी ऐसे रोबोट बनाये जा सकते हैं जिनको इंसान खरीदे और वो जरूरत पड़ने पर काम आये  बहुत सारे रोबोट्स का  तो सफल परिक्षण भी किया जा चुका है मगर इस तरह के रोबोट बनाना अभी बाकी जो एक इन्सान के साथ काफी हद तक इन्सान की ही भूमिका निभाए,और व्यक्तिगत इंसान उन्हें खरीद सके ।

2. Artificial Intelligence : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई, बहुत चर्चा में है और AI की कई अन्य शाखाएं विकसित हुई है, जिसमें मशीन लर्निंग भी शामिल है। AI मोटर सिस्टम को संदर्भित करता है जो इंसानी मस्तिष्क की नकल करने और छवियों, भाषण या पैटर्न की पहचान करने और निर्णय लेने जैसे कार्य को करने के लिए है।इसका इस्तेमाल नेवीगेशन एप, स्ट्रीम सर्विस, स्माटफोन पर्सनल असिस्टेंट, राइड शेयरिंग ऐप, होम पर्सनल असिस्टेंट और स्मार्ट होम डिवाइस के लिए किया जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगभग 1956 से है जो पहले से ही व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। वास्तव में, 6 में से 5 अमरीकी हर दिन एक या दूसरे रूप में एआई सेवाओं का उपयोग करते हैं।

2. Machine Learning : मशीन लर्निंग एआई का ही एक सबसेट है। मशीन लर्निंग के साथ कंप्यूटर को कुछ ऐसा करने के लिए सीखने के लिए प्रोग्राम किया जाता है जिसे वह करने के लिए प्रोग्राम्ड नहीं होते हैं। मशीन लर्निंग तेजी से सभी प्रकार के उद्योगों में तैनात किया जा रहा है। जिससे कुशल पेशेवरों की भारी मांग पैदा हो रही है। मशीन लर्निंग मार्केट 2022 तक बढ़कर 8.81 billion dollar होने का अनुमान है। इसका उपयोग डाटा एनालिटिक्स, रियल टाइम विज्ञापन, नेटवर्क घुसपैठ का पता लगाने, डाटा खनन और पैटर्न मान्यता के लिए किया जाता है।

3. Neurohacking : जब भी हम हॉलीवुड की फ़िल्में देखते है तो हमें कुछ न कुछ नई टेक्नोलॉजी ( New Technology ) देखने को मिलती हैं। आप ने इसे भी कई हॉलीवुड के फिल्मों में या भारतीय धार्मिक सीरियल में देखा होगा कि एक व्यक्ति किसी और के दिमाग को पढ़ रहा हैं। इस तरह की टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा हैं जिसके द्वारा आप यह जान सकेंगे कि कोई क्या सोच रहा हैं. ऐसा विश्वास नहीं होता कि कभी इस तरह की भी टेक्नोलॉजी बन सकती हैं, क्योंकि ऐसी टेक्नोलॉजी के होने पर इसके लाभ भी बहुत है और इसके दुष्परिणाम भी बहुत हैं। 

4- Universal Translators या Double Language Earbuds : यह बहुत ही बेहतरीन टेक्नोलॉजी है. इसे हम एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं. मान लीजिये आपको हिंदी आती है और मुझे अंग्रेजी परन्तु हम दोनों को एक दुसरे की भाषा नहीं आती है। ऐसे में हम दोनों इस टेक्नोलॉजी की मदत से आपस में आसानी से बात कर सकेंगे और इक दुसरे की भाषा को भी समझ सकेंगे। यह एक अनुवादक का काम करेगा. आपने इस टेक्नोलॉजी को कई फिल्मों में भी देखा होगा । 

5. Body Transplant : जी हाँ बिलकुल ये भी पॉसिबल है की यदि कोई आदमी किसी दुर्घटना में घायल हो जाता है और अपने हाथ पैर या कोई और अंग खो देता है तो उसका वह part body transplant के द्वारा लगाया जा  सकता है जैस बालो के झड़ जाने के बाद transplant संभव है उसी तरह body transplant  संभव है मगर इसको विकसित करने में अभी काफी वक़्त लग सकता है ।

6 . LiFi Technology : इसके बारे में तो शायद आपने सुना होगा। यह भी वाईफाई की तरह एक वायरलेस technology है लेकिन यह technology WiFi से काफी बेहतर है क्योंकि यह वाईफाई से कई गुना तेज दर से data को transmit करता है। इसमें visible light communication इस्तेमाल होता है। LiFi में data transfer करने के लिए LED Bulb light का इस्तेमाल होता है।

7 . Delivery via Drone : आजकल online shoping तो सभी करते हैं समय और सुविधा को देखर सभी इसका इस्तेमाल करते है और बड़ी तेजी से यह सिलसिला तेजी से बढ़ता ही जा रहा है तो technology भी उसी क्षेत्र में बढ़ती है जहा ज्यादा जरूरत पड़े जिसका ज्यादा क्रेज हो। संभव है की आने वाले भविस्य में dron द्वारा डिलीवरी की जाय।

उम्मीद करता हूँ आपको यह article पसंद आया होगा । नीचे comment box के माध्यम से अपने विचार साझा करे , साथ ही इस artiicle को social media sites पर भी share करे , धन्यवाद 



Leave a reply