By : techchauraha
Thursday, 4:04 PM, Jul 01, 2021
Published in : Future Technology
नमस्कार दोस्तो , आपका स्वागत है Tech Chauraha ब्लॉग पर । दोस्तो आने वाला समय फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का होने वाला है। सैमसंग और हुवावे के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स ने तो बाजार में एंट्री भी कर ली है। इसी दौरान चीन की एक कंपनी TCL ने भी फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर अपने प्लानिंग जाहिर कर दी है। अभी हाल ही में टीसीएल ने अपने फोल्डेबल फोन को पेश किया था । चीन की इस टेक कंपनी ने Cnet को अपने फोल्डेबल फोन का एक प्रोटोटाइप दिखाया।
इसकी खासियत है कि यह सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह एक बार नहीं बल्की दो बार फोल्ड होकर 10 इंच का टैबलेट बन जाता है। कंपनी के मुताबिक, टीसीएल ट्राई-फोल्ड फोन-टैबलेट हाइब्रिड कॉन्सेप्ट में 6.65 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो पूरी तरह से अनफोल्ड होने पर 10 इंच के डिस्प्ले में बदल जाता है. इसके कवर डिस्प्ले में 20.8:9 अस्पेक्ट रेशो और 3K रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। यह ड्यूल हिंज स्मार्टफोन एक हिंज से गैलेक्सी फोल्ड की तरह खुलता है। इसकी उल्टी तरफ एक और हिंज दिया है। यहां से इसे खोलने पर यह कुछ-कुछ 'Z' के आकार का बन जाता है।
कंपनी ने अपने फोन का मॉडल वीडियो जारी किया है, जो अपने लुक और डिजाइन की वजह से सभी को काफी आकर्षित कर रहा है विडियो देखने के लिए यहा click करे।
हालांकि टीसीएल के इस प्रोटोटाइप की कीमत और नाम के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इतना ही नहीं, फोन में दिया गया तीन बार मुड़ने वाला डिस्प्ले भी अभी काम नहीं करता।
फोन किन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा इस बारे में भी अभी पूरी जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार फोन 10 इंच के स्क्रीन, 4 रियर कैमरे, एक फ्रंट कैमरा, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और बिना किसी हेडफोन जैक के आएगा। फिलहाल कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है कि यह रोलेबल है या फोल्डेबल स्मार्ट होगा।
दोस्तो आपको बता दें टीसीएल ऐसी पहली कंपनी नहीं है जिसनें अपने फोल्डेबल फोन के प्रोटोटाइप को शोकेस किया है। इससे पहले शाओमी ने भी अपना दो तरफ के मुड़ने वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन दिखा चुकी है। दोनों फोन को लेकर यूजर्स में काफी एक्साइटमेंट है, लेकिन इन दोनों के लॉन्च में काफी वक्त है।
दोस्तो अगर आपको यह article पसंद आया हो तो इसे share जरूर करे ,धन्यवाद ।
Leave a reply