VPN क्या है ? जाने हिन्दी में । ( what is VPN in hindi )

vpn-kya-hai-in-hindi

Hello friends ! techchauraha.com स्वागत है आपका । जब बात इन्टरनेट स्पीड बढ़ाने की हो या किसी Blocked website को Access करने की हो, तो अपने VPN शब्द का नाम जरुर सुना होगा। पर क्या आप जानते है की VPN क्या है? ( What is VPN in Hindi )और VPN का use कैसे किया जाता है?  अगर आपका जवाब ना है तो इस article को पूरा पढे ताकि आप जान पाये की ये VPN आखिर किस चिड़िया का नाम है ,दोस्तो चलिये शुरू करते है VPN के बारे मे । 

VPN का उपयोग क्या है?

VPN  का कई सारे फायदे है पर मुख्य रूप से VPN को use करने आपका इन्टरनेट कनेक्शन सिक्योर होता है। कोई भी हैकर आपका पर्सनल डाटा चुरा नहीं सकता है, ये तो नहीं कहा जा सकता पर हाँ आसानी से आपका data चुरा नहीं सकता है। इसके साथ ही VPN का use आप अपनी लोकेशन hide करने के लिए भी कर सकते है।

VPN क्या है? (What is VPN in Hindi)

VPN का पूरा नाम "Virtual Private Network" होता है। यह इंटरनेट पर आपके लिए एक secure connection बनाता है। अगर आपके area या आपके देश मे कोई वैबसाइट ban है या उसको access करने की आपको अनुमति नहीं है तो ऐसे मे लोग VPN का इस्तेमाल करते है , हालांकि यह करना गैर कानूनी है। मै यहा पर बस education purpose से आपको बता रहा हूँ, आप ऐसा त्रि न ही करे तो बेहतर होगा अन्यथा cyber crime के अंतर्गत आपको दंड भी मिल सकता है क्यूंकी सारे इंटरनेट कनैक्शन उस देश की नजर मे रहते है । इसके साथ ही  VPN नेटवर्क का इस्तेमाल बड़ी कंपनियों में भी होता है, जैसे कि government की कोई  वेबसाइट, education इंस्टीट्यूट वेबसाइट इत्यादि में इस नेटवर्क का इस्तेमाल होता है क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण डाटा होता है।

VPN कैसे काम करता है  

VPN आपके IP Address को एक VPN Host द्वारा चलाए जा रहे specially configured remote server से network को redirect कर देता है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप किसी VPN के साथ ऑनलाइन surfing करते हैं, तो VPN server आपके डेटा का source बन जाता है। अर्थात आपका internet service provider (आईएसपी-जो कंपनी आपको इंटरनेट की सेवा देती है उदाहरण के लिए : JIO , Airtel तथा VI इत्यादि ) और दूसरी third parties यह नहीं देख सकती हैं कि आप किन वेबसाइटों पर visit कर रहे है या आप ऑनलाइन किस डाटा का आदान प्रदान कर रहे है। VPN एक filter की तरह काम करता है जो आपके सभी डेटा को "encrypt" कर देता है। यहां तक ​​​​कि अगर कोई आपके डेटा hacking की सहायता से चुराना चाहता है तो भी उसको कुछ हासिल नहीं होगा। 

कई कंपनिया VPN आपको फ्री में भी provide कराती है और या फिर आप इनका paid version भी ले सकते है। पर अगर आप एक फ्री VPN इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ कमी मतलब की खामियां है कहने का तात्पर्य ये है की कुछ features free version मे नहीं दिये है। VPN का इस्तेमाल आप अपने mobile phone या computer पर भी कर सकते हैं।

VPN का इस्तेमाल कहा होता है?

VPN का इस्तेमाल तब किया जाता है जब हमको अपनी इन्फॉर्मेशन को छुपना होता है या फिर किसी banned website या किसी ऐसी websites को visit करने मे किया जाता है जिसकी service उस देश मे ना हो जहा से आप उसको access करना चाहते है , उदाहरण के लिए मान लेते है कोई ऐसी सर्विस या वैबसाइट जो अपनी सेवाए उस देश मे नहीं दे रहा है या उस देश ने उस वैबसाइट को authority नहीं दी है की वो अपनी सेवाए वह दे। इस दशा मे अगर कोई व्यक्ति VPN के द्वारा उस देश के सर्वर से redirect कर देता है जिस देश मे वो वैबसाइट अपनी सेवाए दे रही है, अब आप जैसे ही उस वैबसाइट पर visit करेगे तो वो आपके मोबाइल फोन या कम्प्युटर पर ओपें हो जाएगी क्यूंकी वो वैबसाइट नहीं जान पाती की आप किस देश से उस वैबसाइट को एक्सैस कर रहे है ।   

VPN का उपयोग कैसे करें - How to use VPN in Hindi

वीपीएन को use करने के कई तरीके है depend करता है की आप किस platform पर VPN use करना चाहते है, मुख्य रूप से आप VPN या तो आप अपने mobile phone पर इस्तेमाल करेंगे या अपने PC या laptop पर तो आइए देखते है दोनों तरीको को । 

मोबाइल में VPN कैसे इस्तेमाल करें

अपने स्मार्टफोन में VPN का use करने के लिए आपको Play store (Android) और App Store (iOS) से किसी free service देने वाली और अच्छी rating वाली एप्लिकेशन को install कर ले।

मोबाइल मे VPN इस्तेमाल करने के Steps: 
  • सबसे पहले आप play store में जाएं और VPN टाइप करके सर्च कर ले ।
  • अब सबसे अच्छी rating वाले VPN Application को install कर ले। 
  • Download & install करने के बाद VPN apps को Open करिए ।
  • फिर उसमें अपने मनमुताबिक Location को Select कर लीजिये ।
  • इसके बाद आपको Connect button पर क्लिक करना है।
  • Connect पर click करते  ही आपके Mobile में VPN connect हो जाएगा फिर आप आसानी से Internet Surfing कर सकते है ।

PC या Laptop में VPN कैसे इस्तेमाल करें?

PC या Laptop मे भी VPN का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए आपको अग्रलिखित steps follow करने होंगे । 

PC या Laptop में VPN का उपयोग करने के steps ?

  • सबसे पहले आपको computer के किसी भी ब्राउज़र से vpn software download होगा या फिर आज के टाइम मे आपको सॉफ्टवेर download करने के बजाए किसी plugin का use कर सकते है एसके लिए आप chrome ब्राउज़र मे chrome store सर्च करके chrome store की official website पर जाए left side मे बने search box मे free VPN search कर ले । किसी अच्छी rating वाले VPN का plugin select कर ले और उसको add to chrome कर ले उसके लिए आपको plugin के नाम के आगे लिखे add to chrome पर click करना होगा कुछ देर मे plugin add हो जाएगा जो सफलतापूर्वक add होने के बाद मे आपको आपके chorme browser के search baar के लास्ट मे show होगा।  
  • अब अगर अपने software download किया है या plugin इन्स्टाल किया है दोनों ही cases  मे उसको open क्ररके, Signup करना होगा कुछ software या plugin बिना signup के भी use किए जा सकते है उस दशा मे आप direct उस country को select कीजिये या फिर automatic mode मे ही रहने दीजिये ताकि वो software या plugin आपके नेटवर्क के आधार पर सबसे अच्छा VPN सर्वर का चयन कर पाये।
  • उसके बाद आपको बस connect पर क्लिक करना है जैसे ही VPN सफलतापूर्वक connect हो जाएगा तो जहा पर connect लिखा था वह connected या disconnect  लिख कर आने लगेगा।
  • अब आप Internet Surfing।
  • VPN बंद करने के लिए आप disconnect पर क्लिक करके disconnect कर सकते है । 

Computer के लिए Best VPN Softwares की लिस्ट 

Internet पर बहुत सारे VPN software उपलब्ध है, उनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते है बहरहाल हम यहा कुछ VPN softwares की list दे रहे है।

  • Hotspot Shield
  • Windsribe
  • Total VPN
  • OpenVPN
  • Surf Easy

VPN के फायदे - Advantages of VPN in Hindi

VPN के अग्रलिखित फायदे है-

 

  • For Safety access : इसके इस्तेमाल से आप internet surfing के दौरान अपना data secure कर सकते है ।
  • For Hide location : VPN के इस्तेमाल  से आप अपनी असली current location को hide अथवा कोई दूसरी मनचाही लोकेशन लगा सकते है। 
  • For Data security : आजकल काफी लोग अपने मोबाइल के data के खत्म हो जाने पर किसी पब्लिक wifi या free wifi का use करने लगते है यह बहुत ही dangerous हो सकता है आपके डाटा के लिए , मैं  सलाह दूंगा जहा तक हो सके किसी public या free wifi का उपयोग जहा तक हो सके ना ही करे, और अगर करते भी है तो VPN का इस्तेमाल करके तब करे जिससे ज्यादा संभावना है की आपका डाटा  सुरक्षित रहेगा। 
  • To Change the IP address : अगर आपको किसी भी अन्य देश में ip address का आवश्यकता हो तो आपको यह एक VPN प्रदान कर सकता है मतलब की यह एक VPN दे सकता है।

VPN के नुकसान - Disadvantages of VPN in Hindi

हर सिक्के के दो पहलू होते है इसीलिए VPN के इतने फायदे होने के साथ साथ कई नुकसान भी है आइए  अब हम आपको बताते हैं कि VPN के disadvantages क्या है?

  • सभी VPNs विश्वसनीय और फ्री नहीं होते : आप देखेंगे की आपको बहुत सारे VPN's free मे सर्विस देते है लेकिन उनपर trust भी नहीं किया जा सकता है की आप securely VPN  से connected है भी की नहीं और उनकी limitations भी होती हैं। उदाहरण के लिए कई free VPN एक दिन में 2GB, 1.5GB, या 3GB तक ही  अपनी service देते है उससे जादा होने पर आपको paid version लेने के लिए कहते है।
  • सभी VPN Network पर trust नहीं कर सकते : यह बात तो आप जानते ही होंगे की सब VPN ips अक्सर यूनिक नहीं होते हैं, इसे बहुत से लोगों में share किया जा सकता है। ऐसा होने के कारण बहुत से security problems होते हैं। जैसे कि IP address blacklisting और IP इसीलिए यह बेहतर होगा कि आप trustworthy VPN नेटवर्क का इस्तेमाल करें।
  • Bad connection Speed : कई बार ऐसा होता है की free VPN connect करने के बाद आपके internet की speed normal से भी कम हो जाती है। इसीलिए बेहतर होगा की आप paid VPN का इस्तेमाल करें, जिससे कि आपको बेहतर स्पीड मिल सके।
  • सभी devices सपोर्ट नहीं करता : जबकि VPN service आम तौर से सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है और सभी डिवाइसेज (Windows, IOS, Android) पर काम करती है। लेकिन कुछ Operating system और Devices है जो वास्तव में VPN अनुप्रयोगी या VPN का समर्थन नहीं करता है। इन Operating system पर Manual रूप से VPN कनेक्शन सेट करना होता है, तभी आप इन पर वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उम्मीद है कि आपको यह article VPN क्या है पसंद  आई होगी और आप VPN के बारे मे अच्छे से समझ पाये होंगे। अगर आपको या article पसंद आया हो तो आप comment box मे हमे अपना feedback दे सकते है , और इस article को अलग अलग social media platforms पर share कर सकते है ताकि और लोगो को भी VPN के बारे मे सहीजानकारी मिल पाये, धन्यवाद !



Leave a reply