By : techchauraha
Saturday, 8:12 PM, Jun 26, 2021
Published in : Internet
Hello friends ! techchauraha.com स्वागत है आपका । जब बात इन्टरनेट स्पीड बढ़ाने की हो या किसी Blocked website को Access करने की हो, तो अपने VPN शब्द का नाम जरुर सुना होगा। पर क्या आप जानते है की VPN क्या है? ( What is VPN in Hindi )और VPN का use कैसे किया जाता है? अगर आपका जवाब ना है तो इस article को पूरा पढे ताकि आप जान पाये की ये VPN आखिर किस चिड़िया का नाम है ,दोस्तो चलिये शुरू करते है VPN के बारे मे ।
VPN का कई सारे फायदे है पर मुख्य रूप से VPN को use करने आपका इन्टरनेट कनेक्शन सिक्योर होता है। कोई भी हैकर आपका पर्सनल डाटा चुरा नहीं सकता है, ये तो नहीं कहा जा सकता पर हाँ आसानी से आपका data चुरा नहीं सकता है। इसके साथ ही VPN का use आप अपनी लोकेशन hide करने के लिए भी कर सकते है।
VPN का पूरा नाम "Virtual Private Network" होता है। यह इंटरनेट पर आपके लिए एक secure connection बनाता है। अगर आपके area या आपके देश मे कोई वैबसाइट ban है या उसको access करने की आपको अनुमति नहीं है तो ऐसे मे लोग VPN का इस्तेमाल करते है , हालांकि यह करना गैर कानूनी है। मै यहा पर बस education purpose से आपको बता रहा हूँ, आप ऐसा त्रि न ही करे तो बेहतर होगा अन्यथा cyber crime के अंतर्गत आपको दंड भी मिल सकता है क्यूंकी सारे इंटरनेट कनैक्शन उस देश की नजर मे रहते है । इसके साथ ही VPN नेटवर्क का इस्तेमाल बड़ी कंपनियों में भी होता है, जैसे कि government की कोई वेबसाइट, education इंस्टीट्यूट वेबसाइट इत्यादि में इस नेटवर्क का इस्तेमाल होता है क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण डाटा होता है।
VPN आपके IP Address को एक VPN Host द्वारा चलाए जा रहे specially configured remote server से network को redirect कर देता है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप किसी VPN के साथ ऑनलाइन surfing करते हैं, तो VPN server आपके डेटा का source बन जाता है। अर्थात आपका internet service provider (आईएसपी-जो कंपनी आपको इंटरनेट की सेवा देती है उदाहरण के लिए : JIO , Airtel तथा VI इत्यादि ) और दूसरी third parties यह नहीं देख सकती हैं कि आप किन वेबसाइटों पर visit कर रहे है या आप ऑनलाइन किस डाटा का आदान प्रदान कर रहे है। VPN एक filter की तरह काम करता है जो आपके सभी डेटा को "encrypt" कर देता है। यहां तक कि अगर कोई आपके डेटा hacking की सहायता से चुराना चाहता है तो भी उसको कुछ हासिल नहीं होगा।
कई कंपनिया VPN आपको फ्री में भी provide कराती है और या फिर आप इनका paid version भी ले सकते है। पर अगर आप एक फ्री VPN इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ कमी मतलब की खामियां है कहने का तात्पर्य ये है की कुछ features free version मे नहीं दिये है। VPN का इस्तेमाल आप अपने mobile phone या computer पर भी कर सकते हैं।
VPN का इस्तेमाल तब किया जाता है जब हमको अपनी इन्फॉर्मेशन को छुपना होता है या फिर किसी banned website या किसी ऐसी websites को visit करने मे किया जाता है जिसकी service उस देश मे ना हो जहा से आप उसको access करना चाहते है , उदाहरण के लिए मान लेते है कोई ऐसी सर्विस या वैबसाइट जो अपनी सेवाए उस देश मे नहीं दे रहा है या उस देश ने उस वैबसाइट को authority नहीं दी है की वो अपनी सेवाए वह दे। इस दशा मे अगर कोई व्यक्ति VPN के द्वारा उस देश के सर्वर से redirect कर देता है जिस देश मे वो वैबसाइट अपनी सेवाए दे रही है, अब आप जैसे ही उस वैबसाइट पर visit करेगे तो वो आपके मोबाइल फोन या कम्प्युटर पर ओपें हो जाएगी क्यूंकी वो वैबसाइट नहीं जान पाती की आप किस देश से उस वैबसाइट को एक्सैस कर रहे है ।
वीपीएन को use करने के कई तरीके है depend करता है की आप किस platform पर VPN use करना चाहते है, मुख्य रूप से आप VPN या तो आप अपने mobile phone पर इस्तेमाल करेंगे या अपने PC या laptop पर तो आइए देखते है दोनों तरीको को ।
अपने स्मार्टफोन में VPN का use करने के लिए आपको Play store (Android) और App Store (iOS) से किसी free service देने वाली और अच्छी rating वाली एप्लिकेशन को install कर ले।
मोबाइल मे VPN इस्तेमाल करने के Steps:
PC या Laptop मे भी VPN का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए आपको अग्रलिखित steps follow करने होंगे ।
PC या Laptop में VPN का उपयोग करने के steps ?
Internet पर बहुत सारे VPN software उपलब्ध है, उनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते है बहरहाल हम यहा कुछ VPN softwares की list दे रहे है।
VPN के अग्रलिखित फायदे है-
हर सिक्के के दो पहलू होते है इसीलिए VPN के इतने फायदे होने के साथ साथ कई नुकसान भी है आइए अब हम आपको बताते हैं कि VPN के disadvantages क्या है?
उम्मीद है कि आपको यह article VPN क्या है पसंद आई होगी और आप VPN के बारे मे अच्छे से समझ पाये होंगे। अगर आपको या article पसंद आया हो तो आप comment box मे हमे अपना feedback दे सकते है , और इस article को अलग अलग social media platforms पर share कर सकते है ताकि और लोगो को भी VPN के बारे मे सहीजानकारी मिल पाये, धन्यवाद !
Leave a reply